भारत से बात करने को बेताब हैं शहबाज शरीफ, बोले-3 जंग के बाद हमें केवल गरीबी-बेरोजगारी मिली

Pakistan News : जिओ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद पाकिस्तान मिनरल्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा, 'हम अपने पड़ोसी देश सहित सभी से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। बशर्ते कि हमारा पड़ोसी बातचीत की मेज पर वार्ता के लिए गंभीर हो।

भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं शहबाज शरीफ।

Pakistan News : आर्थिक तंगहाली से पूरी तरह टूट चुके पाकिस्तान को अब भारत से अच्छे रिश्ते की याद आ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बातचीत करने के लिए आतुर हैं। उनका कहना है कि भारत से तीन जंग लड़कर उनके देश को गरीबी एवं बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं मिला है। पाकिस्तान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के अन्य मानकों पर पिछड़ गया। शरीफ का कहना है कि 'पाकिस्तान के अंदर किसी भी देश के खिलाफ दुर्भावना नहीं है।'

शहबाज ने कहा-हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं

जिओ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद पाकिस्तान मिनरल्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा, 'हम अपने पड़ोसी देश सहित सभी से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। बशर्ते कि हमारा पड़ोसी बातचीत की मेज पर वार्ता के लिए गंभीर हो। क्योंकि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है।' इस समिट का आयोजन देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बढ़ाने एवं 'एकदम शुरुआती स्तर से विकास' की तरफ बढ़ने के लिए किया गया है।
End Of Feed