मां अब राजनीति में नहीं लौटेंगी- शेख हसीने के बेटे का दावा, परिवार के कहने पर बांग्लादेश की पूर्व PM ने छोड़ा देश

आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ बांग्लादेश में आंदोलन शेख हसीना सरकार के खिलाफ चला गया। इस आंदोलन के दौरान जमकर हिंसा हुई, जिसके लिए शेख हसीना को जिम्मेदार माना जा रहा है।

शेख हसीना राजनीति में नहीं आएगी वापस- बेटे का दावा

मुख्य बातें
  • इस वक्त भारत में है शेख हसीना
  • भारत से जा सकती है लंदन
  • आज ही बांग्लादेश छोड़ी है शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे ने दावा किया है कि उनकी मां अब कभी राजनीति में वापस नहीं आएगी। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने दावा किया कि परिवार के कहने पर शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा। बता दे कि शेख हसीना इस समय ने सोमवार शाम पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं हैं।

पहले से ही इस्तीफा देने का विचार कर रही थी शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने सोमवार को कहा कि उनकी मां अब राजनीति में नहीं लौटेंगी। हसीना के पूर्व आधिकारिक सलाहकार रहे जॉय ने कहा कि उनकी मां ने परिवार के आग्रह पर अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को दिए एक साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि उनकी मां की कोई राजनीतिक वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हसीना रविवार से ही इस्तीफा देने पर विचार कर रही थीं और परिवार के आग्रह के बाद अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़कर चली गईं।

End Of Feed