Bangladesh Unrest: जब राष्ट्रपति रहते हुए शेख हसीना के पिता की आर्मी अफसरों ने हत्या कर दी थी, जानें पूरा किस्सा
Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं। इस बीच शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह बांग्लादेश छोड़कर चली गई हैं। देश के आर्मी चीफ ने सत्ता अपने हाथों में ले ली है। ऐसी ही एक कोशिश में उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान की भी हत्या कर दी गई थी।



शेख हसीना
बांग्लादेश में हिंसा के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हिंसा और तख्तापलट की आशंका के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बांग्लादेश छोड़ने की खबर है और बताया जा रहा है कि वह भारत आ सकती हैं। शेख हसीना अगर बांग्लादेश से नहीं निकलती तो उनकी जान को खतरा हो सकता था। इससे पहले उनके पिता और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की पूरे परिवार के साथ हत्या कर दी गई थी। शेख हसीना उस समय विदेश में भी, इसलिए वह बची रह गईं।
बांग्लादेश में सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बकायादा देश को संबोधित करते हुए कहा है कि वह देश की कमान अपने हाथों में ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से सांति बनाए रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करेंगे और उनकी सभी मांगों को मानेंगे।
मुजीबुर रहमान की हत्यासाल 1971 में पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग करके भारत ने बांग्लादेश के रूप में मान्यता दिलाई। बांग्लादेश की इस जंग में शेख मुजीबुर रहमान की प्रमुख भूमिका रही थी। बांग्लादेश बनने के बाद वह देश के पहले राष्ट्रपति भी बने। इसके बाद 15 अगस्त 1975 की सुबह शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के ज्यादातर लोगों की हत्या कर दी गई। दरअसल उस समय बांग्लादेश की सेना ने उनका तख्तापलट किया और सेना के जवान उनके धनमंडी स्थित आवास पर गए और सभी की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें - जानें 15 अगस्त की बजाय कब और क्यों 16 साल तक किसी और दिन मनाया जाता रहा भारत का स्वतंत्रता दिवस?
10 साल के बच्चे को भी मार दिया1971 में पाकिस्तान से अलग होने के बाद शेख मुजीबुर रहमान ने युद्ध से तहसनहस हुए देश के पुनर्निमाण का काम शुरु किया। लेकिन धीरे-धीरे बांग्लादेश में स्थितियां बिगड़ती चली गईं। देश में भ्रष्टाचार बढ़ने और भाई-भतीजावाद होने के आरोप लगने गए। इससे आम लोगों के साथ ही सेना में भी असंतोष बढ़ने लगा। फिर वह दिन भी आ गया जब 15 अगस्त 1975 की सुबह सेना के कुछ जूनियर अफसरों ने उनके 32 धानमंडी स्थित आवास पर हमला बोलकर मुजीबुर रहमान और उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी। इसमें बेगम मुजीब के साथ ही उनके पुत्र जमाल, दोनों बहुओं और उनके 10 साल के सबसे छोटे बेटे रसेल मुजीब भी शामिल थे।
विदेश में थी शेख हसीना1975 के इस तख्तापलट में शेख हसीना बच गईं, क्योंकि वह उस समय विदेश में थीं। बाद में शेख हसीना वापस लौंटीं और 1996 से 2001 तक और फिर 2009 से 5 अगस्त 2024 तक देश की प्रधानमंत्री रही हैं। आज जिस तरह के हालात शेख हसीना के सामने हैं, उसे देखते हुए शेख हसीना का बांग्लादेश से बाहर निकलना जरूरी हो जाता है। उनके पिता और पूरे परिवार की हत्या ऐसी ही तख्तापलट की कोशिश में हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में अनुयायियों का लगा तांता; राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी श्रद्धांजलि
Iran Explosion: US से परमाणु समझौते पर वार्ता के बीच धमाके से दहला ईरान, कई KM दूर तक दिखा असर; 5 की मौत, 700 घायल
पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी; फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग
इधर ट्रंप और जेलेंस्की ने की मुलाकात; उधर रूस ने कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा!
VIDEO: 'PAK राजनयिक ने गला काटने का किया इशारा'; लंदन में आमने-सामने आए भारतीय और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited