14 साल की उम्र में जिन्होंने झेला था परमाणु हमले का दंश, उनका 93 साल की उम्र में हुआ निधन

जब अमेरिका ने नौ अगस्त, 1945 को नागासाकी पर बम गिराया था तब फुकोहोरी एक शिपयार्ड में काम करते थे। जहां बम गिरा था वहां से वो सिर्फ 3 किलोमीटर दूर थे।

शिगेमी फुकोहोरी का 93 साल की उम्र में हुआ निधन

जापान के नागासाकी में 1945 में परमाणु बम गिराये जाने की घटना में बाल-बाल बच गये तथा परमाणु हथियारों के विरुद्ध मुहिम चलाने वाले शिगेमी फुकाहोरी का निधन हो गया है। वह 93 साल के थे। उराकामी कैथोलिक गिरजाघर ने रविवार को बताया कि फुकोहोरी ने तीन जनवरी को दक्षिण-पश्चिम जापान के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले साल आखिरी दिन तक इस गिरजाघर में तकरीबन रोजाना प्रार्थना करते थे।

शांति की मुहिम की बात

स्थानीय मीडिया ने बताया कि उनकी मृत्यु अधिक उम्र के कारण हुई। वह अक्सर यह उम्मीद करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते थे कि वे ‘शांति की मुहिम को आगे बढ़ायेंगे।

End Of Feed