Shooting at US : शूटिंग से दहला अमेरिका, गोलीबारी की घटनाओं में 2 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत

Shooting At US School : डेस मोइंस पुलिस विभाग के प्रवक्ता पॉल परिजेक ने कहा कि गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हुई। घायल तीसरा व्यक्ति स्कूल का कर्मचारी है जिसकी स्थिति नाजुक है।

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

Shooting At US : आयोवा और कैलिफोर्निया में गोलीबारी की भीषण घटनाएं हुई हैं। इन दोनों जगहों पर हुई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तरी कैलिफोर्निया के हाफ टाउन में गोलीबारी की दो घटनाएं हुई हैं। शूटिंग की इन दो घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई है। सैन माटेयो काउंटी के शेरिफ ने कहा है कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अभी फिलहाल लोगों को कोई खतरा नहीं है।

आयोवा के एक स्कूल में शूटिंग हुई है। इस गोलीबारी में दो बच्चों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्टों में आयोवा पुलिस के हवाले से कहा गया है कि डेस मोइंस के एक यूथ आउटरीच सेंटर में सोमवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। डेस मोइंस पुलिस विभाग के प्रवक्ता पॉल परिजेक ने कहा कि गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हुई। घायल तीसरा व्यक्ति स्कूल का कर्मचारी है जिसकी स्थिति नाजुक है।

End Of Feed