अमेरिका में फिर गोलीबारी: अब मेक्सिको में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या, मुठभेड़ में हमलावर भी ढेर
Shooting in New Mexico: पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तो छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में दो पुलिसकर्मी हैं। जवाबी कार्रवाई में हमलावर को भी मार गिराया गया है।
मैक्सिको में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, न्यू मेक्सिको के फार्मिंग्टन में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में हमलावर को भी मार गिराया गया है।
घायलों में दो पुलिसकर्मी भी
मेक्सिकन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में बताया, इस घटना में उसके दो अधिकारियों को भी गोली लगी है। इसमें एक स्थानीय पुलिस और एक न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस का कर्मी शामिल था। दोनों अधिकारियों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया, मुठभेड़ में 18 वर्षीय हमलावर को मार गिराया गया है।
मई में इस तरह की तीसरी घटना
अमेरिका में इस तरह की घटनाओं का बड़ा कारण यहां का गन कल्चर है। बंदूक रखने का प्रावधान अमेरिका में संविधान में शामिल है, जो अब बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। बता दें, मई महीने में अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले फ्लोरिडा और लास वेगास में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited