US School Firing: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, पिस्तौल से शख्स ने बरसाईं गोलियां, शूटर समेत तीन की मौत

US School Firing: अमेरिका के एक स्कूल में पिस्तौल से एक शख्स ने गोलियां बरसाईं हैं, इस घटना में, 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं हमलावर भी मारा गया है।

अमेरिका के एक स्कूल में पिस्तौल से एक शख्स ने गोलियां बरसाईं (प्रतीकात्मक फोटो)

America school firing news: अमेरिका में फिर फायरिंग की खबर सामने आई है, यहां विस्कॉन्सिन के मैडिसन के एक स्कूल में फायरिंग की हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। एक युवक ने गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई।

वहीं फायरिंग की इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं शूटर की पहचान फिलहाल तक नहीं हो पाई है वहीं हमलावर के हमला करने का मकसद भी साफ नहीं हो पाया है।

End Of Feed