Elon Musk को रास न आया Twitter चीफ का पद! बोले- हट जाऊं क्या; लोग लगे पूछने- पहले ही तो नहीं ढूंढ लिया रीप्लेसमेंट?

यूएस के कारोबारी एलन मस्क के इस पोल वाले ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया। @Lukewearechange के हैंडल से तंज कसते हुए कहा गया- पोल खत्म होने से दो घंटे पहले वह उत्तराधिकारी का ऐलान कर देंगे, जो सभी को चौंका देगा।

Elon Musk's new Poll

अमेरिकी उद्योगपति, स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर में बड़े बदलावों के बाद और भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। जी हां, यह कदम उनकी टि्वटर चीफ गद्दी से जुड़ा है। दरअसल, सोमवार (19 दिसंबर, 2022) को उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पूछा कि क्या वह टि्वटर हेड के नाते हट जाएं?

यह सवाल उन्होंने एक ट्वीट में पोल के जरिए लोगों के सामने रखा है। उनके ट्वीट के मुताबिक, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल के रिजल्ट्स का पालन करूंगा।" मस्क नतीजे आने के बाद क्या करेंगे...? यह तो समय और वहीं जानें, पर सोमवार सुबह सात बजकर 50 मिनट तक (भारतीय समयानुसार) पोल के नतीजों में 57 फीसदी लोगों की राय हां में थी, जबकि 43 फीसदी लोगों ने न में जवाब दिया था।

19 दिसंबर, 2022 की सुबह सात बजकर 50 मिनट तक पोल रिजल्ट का यह हाल था। हालांकि, यह फाइनल रिजल्ट नहीं है और अभी और लोग भी इस पोल के तहत वोट डालेंगे। ऐसे में तस्वीर बदल भी सकती है।

तस्वीर साभार : Twitter
End Of Feed