Goldy Brar : भारत के बाद कनाडा में भी गोल्‍डी बराड़ मोस्‍ट वांटेड, टॉप 25 अपराधियों की लिस्‍ट में शामिल

Goldy Brar : कनाडा सरकार ने भगोड़े टॉप 25 अपराधियों की 'बी ऑन द लुक आउट' (BOLO) सूची जारी की जिसमें 15 वें स्‍थान पर गोल्‍डी बराड़ का नाम है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के बाद गोल्‍डी कनाडा में रह रहा था।

गोल्‍डी बराड़ को कनाडा सरकार ने मोस्‍ट वांटेड घोषित किया।

Goldy Brar : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के बाद चर्चा में आए गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को भारत के बाद अब कनाडा ने भी मोस्‍ट वांटेड अपराधियों में शामिल किया है। कनाडा सरकार ने भगोड़े टॉप 25 अपराधियों की 'बी ऑन द लुक आउट' (BOLO) सूची जारी की जिसमें 15 वें स्‍थान पर गोल्‍डी बराड़ (Goldy Brar) का नाम है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी माना जाता है, जो कि लॉरेंस के जेल जाने के बाद से विदेश में रहकर उसकी गैंग को चला रहा है। बता दें कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गोल्‍डी का नाम मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की सूची में डालने के लिए इंटरपोल से कहा था। जिसके बाद कनाडा की सरकार ने गोल्‍डी के खिलाफ यह एक्‍शन लिया है।

भारत सरकार घोषित कर चुकी भगोड़ा

इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, भारत सरकार के कहने पर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। जिसे कि पहले से ही भारत सरकार भगोड़ा घोषित कर चुकी है। बताते चलें कि भारत सरकार ने ये कदम गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) की आपराधिक प्रोफाइल को देखते हुए उठाया था, क्‍योंकि उस पर पहले से ही बहुत से आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या, अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास जैसे कई संगीन अपराधों के मामले गोल्‍डी पर दर्ज हैं।

End Of Feed