अमेरिका में जब चोर पर सरदारजी बरसाने लगे लाठियां, जान की भीख मांगने लगा लुटेरा

वीडियो में दिख रहा है कि एक चोर जो एक नीले रंग के नकाब में अपना चेहरा छुपा रखा है, खुलेआम एक स्टोर में चोरी कर रहा है। चोर के पास एक बड़ा सा कुड़ेदान है, जिसमें वो स्टोरी से सामान उठाकर डाल रहा है।

अमेरिका में सिख शख्स ने चोर की जमकर की पिटाई (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

सिख समाज की बहादुरी और परोपकार के कई किस्से आपने सुने और देखे होंगे। इसी क्रम में अमेरिका में एक सिख शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ पूरा अमेरिका कर रहा है। एक चोर को सरदारजी ने ऐसा सबक सिखाया है कि अब शायद ही वो किसी स्टोर में चोरी करने घुसेगा। सरदारजी की बहादुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

क्या है वीडियो में

वीडियो में दिख रहा है कि एक चोर जो एक नीले रंग के नकाब में अपना चेहरा छुपा रखा है, खुलेआम एक स्टोर में चोरी कर रहा है। चोर के पास एक बड़ा सा कुड़ेदान है, जिसमें वो स्टोर से सामान उठाकर डाल रहा है। इस दौरान वो स्टोर के कर्मियों को धमका भी रहा है। चोर जब सामान लेकर जाने लगता है तो एक शख्स उसे रोकने की कोशिश करता है, जिससे चोर उलझ जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed