24 की उम्र में सांसद, 37 साल में बने आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानिए साइमन हैरिस का सफरनामा
Ireland Youngest PM: लियो वराडकर अचानक विदाई के बाद हैरिस को आयरलैंड की कमान मिली है। हैरिस को करीब से जानने वाले कहते हैं कि इस महत्वाकांक्षी नेता को खुद को स्थापित करने में 20 साल से अधिक का समय लगा है
साइमन हैरिस
Who is Simon Harris: आयरलैंड ने एक बार फिर दुनिया के सामने उदाहरण पेश करते हुए युवाशक्ति की ताकत दिखाई है। इस देश ने अपने सबसे युवा प्रधानमंत्री को चुना है। 37 साल के हैरिस मंगलवार को आयरलैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर साइमन हैरिस को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास पर आधारित हमारे ऐतिहासिक संबंधों को हम बहुत महत्व देते हैं। भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
22 साल की उम्र में बने पार्षदलियो वराडकर अचानक विदाई के बाद हैरिस को आयरलैंड की कमान मिली है। हैरिस को करीब से जानने वाले कहते हैं कि इस महत्वाकांक्षी नेता को खुद को स्थापित करने में 20 साल से अधिक का समय लगा है। एक राजनीतिक सहयोगी के रूप में काम करने के लिए उन्होंने 20 साल की उम्र में विश्वविद्यालय छोड़ दिया था। वह 22 साल की उम्र में पार्षद चुने गए और महज 24 साल की उम्र में संसद सदस्य बने। अपने 30वें जन्मदिन से पांच महीने पहले कैबिनेट में नियुक्त किए गए, जहां उन्होंने कोविड-19 से निपटने के दौरान खूब नाम कमाया।
सहयोगी और वरिष्ठ हैं मुरीद
उनके पहले बॉस पूर्व आयरिश उप-प्रधानमंत्री फ्रांसिस फिट्जगेराल्ड याद करती हैं कि साइमन हैरिस राजनीति में काम करने के लिए कितने उत्सुक थे। यह देखकर वह हैरान रह गई थीं, जो कि एक 20 वर्षीय शख्स के लिए तब काफी असामान्य था। वर्तमान में यूरोपीय संसद की सदस्य फिट्जगेराल्ड ने रॉयटर्स को बताया, मैंने सोचा था कि वह कितने प्रभावशाली, कितने उत्सुक, ऊर्जावान, बुद्धिमान और चीजों में रुचि रखते थे। सबसे बढ़कर वह असल में राजनीतिक व्यवस्था में किस तरह काम करना चाहते थे।
छोटे भाई के समर्थन के लिए राजनीति में उतरे थे
हैरिस ने बताया है कि कैसे वह अपने छोटे भाई एडम के समर्थन में प्रचार करने के लिए राजनीति में शामिल हुए थे। उन्होंने 15 साल की उम्र में ऑटिज्म जागरूकता चैरिटी की स्थापना की थी और इसे ही अपने जीवन का प्रारंभिक अनुभव बताया। फाइन गेल पार्टी (Fine Gael party) के अपने सहयोगी के बारे में फिट्जगेराल्ड कहती हैं, मैं कहूंगी कि यही उन्हें परिभाषित करता है, वह राजनीति में विश्वास करते हैं और आज तक वह मानते हैं कि राजनीतिक प्रणाली में काम करके समाधान निकल सकता है। गठबंधन सहयोगी फियाना फेल (Fianna Fail) के एक मंत्री नियाल कोलिन्स कहते हैं, वह ऐसे नेता हैं जो दिन और रात काम करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयानक आग की वजह से बाइडेन का इटली दौरा रद्द
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में आरोपी सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा के कोर्ट ने दी राहत-सूत्र
Massive Fire in Los Angeles: लॉस एंजिलिस में बेकाबू आग का तांडव, कई हस्तियों के घर जलकर राख
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर रूस का मिसाइल हमला, कई लोगों की मौत; जेलेंस्की ने की दुनिया से ये अपील
London के एप्पल स्टोर पर बदमाशों का धावा, 50 फोन चोरी कर हुए रफू चक्कर; पुलिस कर रही मामले की जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited