राष्ट्रपति मैक्रॉन के लिए सितार,उनकी पत्नी के लिए सिल्क साड़ी, जानिए पीएम मोदी ने दिए क्या-क्या गिफ्ट

PM Modi Gifts For Macron: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस में जमकर स्वागत हुआ। उन्होंने सांस्कृतिक संबंध को भी आगे बढ़ाया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रॉन, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर को भारत में तैयार खास गिफ्ट भी प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को दिए कई गिफ्ट

PM Modi Gifts For Macron : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी राजनयिक यात्रा सांस्कृतिक संबंध भी जोड़े। उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रॉन, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर को भारतीय शिल्प कौशल द्वारा तैयार किए गए गिफ्ट भी दिए। गिफ्ट में भारतीय वस्त्र, कला और शिल्प कौशल की समृद्ध विरासत शामिल थी। ये भी पढ़ें- फ्रांस और भारत में कई मुद्दों पर बनी सहमति, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन ने जारी किया साझा बयान, 10 प्वाइंट में समझें

संबंधित खबरें

राष्ट्रपति मैक्रॉन (Emmanuel Macron) को पीएम मोदी ने सितार की एक अनूठी प्रतिकृति भेंट दी। जो पूरी तरह से चंदन से तैयार की गई थी। चंदन की नक्काशी, दक्षिणी भारत में सदियों से प्रचलित एक प्राचीन शिल्प है, जिसमें सितार पकड़े हुए देवी सरस्वती और भगवान गणेश की छवियों को दर्शाया गया है, साथ ही भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्रण भी हैं। यह भारतीय संस्कृति के रूपांकनों की एक श्रृंखला को समाहित करता है।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने मैक्रॉन को सितार की एक अनूठी प्रतिकृति गिफ्ट दी

संबंधित खबरें
End Of Feed