इजरायल के भीतर भी होने लगा हमला, हदेरा में हुए आतंकवादी हमले में 6 घायल

Israel Knife Attack: इजरायल एक ओर चौतरफा युद्ध लड़ रहा है और दूसरी ओर हदेरा शहर में हुए एक हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए जिनमें से 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है। इजरायली पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है।

चाकू हमला

Israel Knife Attack: उत्तरी इजरायल में चाकू से हमले की घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने इस घटना को एक आतंकवादी हमला करार दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने बुधवार को हदेरा शहर में कई स्थानों पर लोगों को अपना निशाना बनाया और मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

पुलिस ने कहा कि बाद में उसे गोली मार दी गयी जिससे संकेत मिलता है कि वह मारा गया। पुलिस ने हमलावर का नाम या फिर उसकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया। नजदीकी हिलेल याफे मेडिकल सेंटर के अनुसार, जिन लोगों पर हमला किया गया उनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि छठा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है।

इजरायल पर रॉकेट दाग रहा लेबनान

गौरतलब है कि इजरायल इन दिनों चौतरफा युद्ध लड़ रहा है जिसको लेकर पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली मिलिट्री ऑपरेशन में लेबनान में हिजबुल्लाह के कई अंडरग्राउंड कमांड सेंटर तबाह हो गए। साथ ही 50 से अधिक आतंकवादी भी ढेर हो गए। हालांकि, कुछ वक्त बाद लेबनान ने इजरायल पर एक बार से रॉकेट से हमला किया।
End Of Feed