कजाकिस्तान की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, राजधानी अस्ताना का ये Video देख सहम उठेगा हर कोई
Kazakhstan Fire: कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में 26 मंजिला गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसका वीडियो सामने आया है। इमारत में इतनी भयानक आग लगते ही आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी हताहत की खबर नहीं है, आपको इससे जुड़ा हर अपडेट बताते हैं।
Fire in Astana, Kazakhstan: आग का विकराल रूप कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में देखने को मिला है। 26 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है। आग इतनी भयानक थी कि जिसने भी इसे देखा हर कोई सहम उठा। आग को देख कर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ये जानकारी सामने आई है कि यह आगजनी की घटना शनिवार दोपहर की है, जहां 'रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस' नामक इमारत में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में आपातकाल जैसे हालात बन गए।
कजाकिस्तान की 26 मंजिला इमारत में भीषण आग
आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना की एक इमारत की बाहरी परत में आग लगी है। 26 मंजिला रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस (Rixos Khan Shatyr Residences) नाम की बिल्डिंग में ये भीषण आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना में अब तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस में कैसे लगी आग?
स्थानीय पुलिस की टीम, दमकलकर्मी और अन्य संबंधित अधिकारी को सूचना दी गई और मौके पर आलाअधिकारियों समेत पूरा दस्ता पहुंचा। राहतकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इमारत की क्लैडिंग में आग लग गई, जो आगे चलकर बड़े क्षेत्र में फैल गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
पूर्वी लद्दाख में LAC से किस तरह हो रही सैनिकों की वापसी, चीन ने खुद दिया बता, दो इलाके हुए खाली, अब पेट्रोलिंग पर बात
'इस बार वहां हमला करेंगे जहां छोड़ दिया है', ईरान को इजरायल की सख्त चेतावनी
भारत-चीन LAC समझौते पर अमेरिका ने जमा रखी है निगाहें, जानें क्या दी प्रतिक्रिया
India vs Canada: कनाडा में विपक्ष के नेता की अजीबो-गरीब हरकत, संसद भवन में होने वाले दिवाली समारोह को किया रद्द
अर्जेंटीना के विला गेसेल में 10 मंजिला होटल ढहा, एक व्यक्ति की मौत; कई लोग मलबे में फंसे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited