कजाकिस्तान की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, राजधानी अस्ताना का ये Video देख सहम उठेगा हर कोई

Kazakhstan Fire: कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में 26 मंजिला गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसका वीडियो सामने आया है। इमारत में इतनी भयानक आग लगते ही आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी हताहत की खबर नहीं है, आपको इससे जुड़ा हर अपडेट बताते हैं।

Fire in Astana, Kazakhstan: आग का विकराल रूप कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में देखने को मिला है। 26 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है। आग इतनी भयानक थी कि जिसने भी इसे देखा हर कोई सहम उठा। आग को देख कर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ये जानकारी सामने आई है कि यह आगजनी की घटना शनिवार दोपहर की है, जहां 'रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस' नामक इमारत में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में आपातकाल जैसे हालात बन गए।

कजाकिस्तान की 26 मंजिला इमारत में भीषण आग

आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना की एक इमारत की बाहरी परत में आग लगी है। 26 मंजिला रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस (Rixos Khan Shatyr Residences) नाम की बिल्डिंग में ये भीषण आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना में अब तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

रिक्सोस खान शातिर रेजिडेंस में कैसे लगी आग?

स्थानीय पुलिस की टीम, दमकलकर्मी और अन्य संबंधित अधिकारी को सूचना दी गई और मौके पर आलाअधिकारियों समेत पूरा दस्ता पहुंचा। राहतकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इमारत की क्लैडिंग में आग लग गई, जो आगे चलकर बड़े क्षेत्र में फैल गई।

End Of Feed