स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर गोलियों की बारिश, हालत गंभीर, संदिग्ध गिरफ्तार

​Slovakia Prime Minister Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमला करने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको की फेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार, बुधवार दोपहर गोलीबारी में घायल होने के बाद उनकी हालत खतरे में है।

slovakia PM

स्लोवाकिया के PM को मारी गोली

Slovakia Prime Minister Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमला हुआ है। रॉबर्ट फिको पर एक शख्स ने गोलियां की बारिश कर दी है। इस हमले में स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। स्लोवाकिया में गोलीबारी महत्वपूर्ण यूरोपीय संसद चुनावों से तीन सप्ताह पहले हुई है।

ये भी पढ़ें- क्या कश्मीर की वजह से PoK होना चाह रहा पाकिस्तान से अलग, 10 प्वाइंट में समझिए बगावत की पूरी कहानी

कई बार मारी गई है गोली

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमला करने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको की फेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार, बुधवार दोपहर गोलीबारी में घायल होने के बाद उनकी हालत खतरे में है। उनके अकाउंट पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है कि फीको को "कई बार गोली मारी गई है और वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर में है। इस समय उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा बंस्का बायस्ट्रिका ले जाया गया है।"

स्लोवाकिया के पीएम के पेट में लगी है गोली

स्लोवाकियाई टीवी स्टेशन टीए3 की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी से करीब 150 किलोमीटर (93 मील) उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हाउस ऑफ कल्चर के बाहर यह हमला हुआ है। जिसमें 59 वर्षीय फिको के पेट में गोली लग गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited