Thailand Plane Crash: पूर्वी थाईलैंड में छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 9 लोगों के मारे जाने की आशंका

Thailand plane crash: प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग एक घंटे की खोज के बाद बचावकर्मियों को दुर्गम दलदली इलाके में बुरी तरह क्षत-विक्षत शव मिले।

small passenger plane crash in thailand

छोटा यात्री विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Thailand plane crash: थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक घरेलू उड़ान का एक छोटा यात्री विमान बृहस्पतिवार दोपहर राजधानी बैंकॉक के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त (small passenger plane crash in thailand) हो गया। प्राधिकरण ने आशंका जताई है कि विमान में सवार सभी नौ लोग मारे गए हैं।थाईलैंड की स्थानीय मीडिया के अनुसार, बचावकर्मियों को हवाई अड्डे से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर चाचोएंगसाओ प्रांत में मैंग्रोव दलदल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, जहां पर कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला।

मीडिया के मुताबिक, विमान में सात यात्री और दो पायलट सवार थे। विमान में सवार लोगों की पहचान तत्काल स्पष्ट नहीं हो सकी। लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार लोगों में हांगकांग के पांच चीनी पर्यटक, दो थाई महिला चालक दल के सदस्य और थाई पायलट और सह-पायलट शामिल थे।प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें- नेपाल प्लेन क्रैश से पहले एयर होस्टेस का Video Viral, मौत से ऐन पहले आमिर खान के गाने पर बनाई थी TikTok

थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि थाई फ्लाइंग सर्विस कंपनी द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप विमान सेसना कारवां सी208बी ने अपराह्न स्थानीय समयानुसार 2:46 बजे बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

उड़ान भरने के 11 मिनट बाद उसका हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया

उड़ान भरने के महज 11 मिनट बाद उसका हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया। उस समय विमान हवाई अड्डे से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। विमान थाईलैंड की राजधानी से लगभग 275 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित तटीय प्रांत ट्रीट की ओर जा रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited