रईसी की मौत पर 'जश्न', ईरान में एक तबके के लिए 'कस्साई' थे पूर्व राष्ट्रपति, पटाखे छोड़ा, मिठाइयां बांटी, मनाया जश्न

Ebrahim Raisi Death : रिपोर्टों में नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरान (NCRI) के विदेशी मामलों की समिति के सदस्य अली सफावी के हवाले से कहा गया कि 'रईसी ने लोगों को बर्बरता पूर्वक दबाकर रखा था, ये प्रदर्शन भविष्य की उम्मीद की एक झलक हैं।'

रविवार को हेलिकॉप्टर हादसे में हुई इब्राहिम रईसी की मौत।

Ebrahim Raisi Death : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने पर ईरान में बड़ी संख्या में लोग गमजदा हैं, शोक की लहर है। उनके जनाजे में भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए लेकिन कुछ ऐसे लोग भी दिखे जिन्हें रईसी के मरने का कोई अफसोस नहीं है। सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग पटाखे जलाकर, कार का म्यूजिक तेज कर और मिठाइयां बांटकर रईसी की मौत का जश्न मनाते देखे गए।

रविवार को हुई रईसी की मौत

रविवार को हेलिकॉप्टर हादसे में रईसी की मौत हो गई। अजरबैजान सीमा पर एक बांध का उद्घाटन करने के बाद लौटते समय यह दुर्घटना हुई। बताया गया कि जिस हेलिकॉप्टर में रईसी सवार थे, वह खराब मौसम की वजह से क्रैश कर गया। राष्ट्रपति के चॉपर के बड़े में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिरअब्दुलाहियान सहित अन्य अधिकारियों की भी मौत हुई।

प्रदर्शन उम्मीद की झलक-NCRI

रिपोर्टों में नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरान (NCRI) के विदेशी मामलों की समिति के सदस्य अली सफावी के हवाले से कहा गया कि 'रईसी ने लोगों को बर्बरता पूर्वक दबाकर रखा था, ये प्रदर्शन भविष्य की उम्मीद की एक झलक हैं।' उन्होंने कहा कि 'रईसी के शासन में लोगों का दम घुटा हुआ था। उनका कार्यकाल ईरान के इतिहास में अंधेयुग के रूप में जाना जाएगा।'

End Of Feed