दामाद निकला ठग! दुबई के बिजनेसमैन की बेटी से केरल के शख्स ने की शादी, फिर ले उड़ा 107 करोड़
दुबई के जिस बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी हुई है वो भी भारतीय मूल का ही है। उसने केरल में रहने वाले एक शख्स से अपनी बेटी की शादी की थी। पहले तो सबकुछ ठीक रहा, फिर दामाद तरह-तरह के बहाने बनाकर बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने लगा। जबतक ससुर को बात समझ में आई तब तक करोड़ों की लूट हो चुकी थी।
दामाद ने ससुर को ठगा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
भारत से जाकर दुबई में बसे एक बिजनेसमैन ने अपने साथ भारत में 107 करोड़ की ठगी का दावा किया है। यह ठगी और किसी ने नहीं बल्कि उसी के दामाद ने की है। दामाद ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि बेटी के साथ साथ अपनी करोड़ों की संपत्ति से भी ससुर ने हाथ धो दिया।संबंधित खबरें
दुबई स्थित एनआरआई व्यवसायी अब्दुल लाहिर हसन की बेटी ने 2017 में कासरगोड के एक केरल के निवासी से शादी की थी। तब हसन ने कल्पना भी नहीं की होगी कि पांच साल बाद उनका दामाद उन्हें लगभग 107 करोड़ रुपये की चोट देगा। साथ ही बेटी को दिए गए 1,000 तोला सोना भी दामाद के कब्जे में ही है। संबंधित खबरें
हसन को जब अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने अलुवा पुलिस को लगभग तीन महीने शिकायत की। जिस पर पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई करने में असफल रही है। शिकायत के अनुसार दामाद मुहम्मद हफीज ने ससुर की कुछ संपत्तियों का स्वामित्व भी हासिल कर लिया है। संबंधित खबरें
सुसर का दावा है कि आरोपी अभी भी गोवा में ही है। हसन ने एक टीवी चैनल को बताया कि अलुवा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने या उसे पूछताछ के लिए बुलाने में विफल रही है। वो 1.5 करोड़ रुपये की कार भी बरामद नहीं कर पाई है। हसन ने कहा कि यह धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब दामाद ने प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद उस पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान करने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये उधार मांगे। जिसे उन्होंने दे दिया। इसके बाद दामाद लगातार बहाने बनाकर उनसे रुपये ऐंठने लगा। कभी जमीन खरीदने के बहाने तो कभी जूते का शोरूम खोलने के बहाने तो कभी किसी और चीज के लिए। इस तरह दामाद ने ससुर से 92 करोड़ से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited