दामाद निकला ठग! दुबई के बिजनेसमैन की बेटी से केरल के शख्स ने की शादी, फिर ले उड़ा 107 करोड़

दुबई के जिस बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी हुई है वो भी भारतीय मूल का ही है। उसने केरल में रहने वाले एक शख्स से अपनी बेटी की शादी की थी। पहले तो सबकुछ ठीक रहा, फिर दामाद तरह-तरह के बहाने बनाकर बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने लगा। जबतक ससुर को बात समझ में आई तब तक करोड़ों की लूट हो चुकी थी।

दामाद ने ससुर को ठगा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

भारत से जाकर दुबई में बसे एक बिजनेसमैन ने अपने साथ भारत में 107 करोड़ की ठगी का दावा किया है। यह ठगी और किसी ने नहीं बल्कि उसी के दामाद ने की है। दामाद ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि बेटी के साथ साथ अपनी करोड़ों की संपत्ति से भी ससुर ने हाथ धो दिया।

संबंधित खबरें

दुबई स्थित एनआरआई व्यवसायी अब्दुल लाहिर हसन की बेटी ने 2017 में कासरगोड के एक केरल के निवासी से शादी की थी। तब हसन ने कल्पना भी नहीं की होगी कि पांच साल बाद उनका दामाद उन्हें लगभग 107 करोड़ रुपये की चोट देगा। साथ ही बेटी को दिए गए 1,000 तोला सोना भी दामाद के कब्जे में ही है।

संबंधित खबरें

हसन को जब अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने अलुवा पुलिस को लगभग तीन महीने शिकायत की। जिस पर पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई करने में असफल रही है। शिकायत के अनुसार दामाद मुहम्मद हफीज ने ससुर की कुछ संपत्तियों का स्वामित्व भी हासिल कर लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed