South Korea: लाशों की कतार, घायलों की चीख पुकार... जिस हैलोवीन पार्टी ने ले ली 151 की जान, वहां का मंजर देख सिहर जाएंगे आप

South Korea: कोरोना के बाद, जब साउथ कोरियाई सरकार ने प्रतिबंध हटाया, उसके बाद ये पहली हैलोवीन पार्टी थी, जिसमें लोग भारी संख्या में भाग लेने के पहुंच गए। इसी बीच वहां भगदड़ मच गई। अफरातफरी के बीच लोग भागने लगे और कई लोगों को अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत गई।

साउथ कोरिया में भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत (फोटो- एपी)

मुख्य बातें
  • भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में CPR देते देखे गए लोग
  • एक के बाद एक सड़कों पर ही गिरने लगे लोग
  • मरने वालों में सबसे ज्यादा है युवाओं की संख्या
South Korea: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार की रात हजारों लोग हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन किसे पता था कि कुछ लोगों के लिए यह पार्टी उनकी जिंदगी की आखिरी पार्टी साबित होगी।
संबंधित खबरें
मौत का तांडव
कोरोना के बाद पहली बार हैलोवीन उत्सव मनाया जा रहा था, लोग बड़ी संख्या में इस पार्टी में शामिल होने के लिए अपने-अपने घरों से निकल आए थे, जिस जगह पर हैलोवीन पार्टी मनाई जा रही थी, वो काफी संकरी सड़क थी, इस पार्टी में भाग लेने के लिए एक लाख से भी ऊपर लोग पहुंच गए। परिणाम ये हुआ कि कुछ ही देर में वहां पर भीड़ की वजह से लोगों का दम घुटने लगा और भगदड़ मच गई। भगदड़ ऐसी मची कि मौत ने अपना तांडव शुरू कर दिया।
संबंधित खबरें

लोगों को बचाने की कोशिश करते हुए स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- एपी)

संबंधित खबरें
End Of Feed