Halloween पार्टी में एक सेलेब्रिटी के आने से मची भगदड़, संकरी गली और 1 लाख लोग, बेहद खौफनाक,देखें ये Video

halloween party stampede:साउथ कोरिया की हैलोवीन पार्टी में जो भयानक मंजर सामने आया है उसे देखकर आप सिहर जायेंगे, लाशों की कतार, घायलों की चीख पुकार ही बस वहां सुनाई दे रही थी।

पार्टी में एक सेलेब्रिटी के आने से मची भगदड़

मुख्य बातें
हैलोवीन पार्टी में संकरी गली और 1 लाख लोग जमा थे
लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए अपने घरों से निकल आए थे
हैलोवीन पार्टी जहां मनाई जा रही थी, वो काफी संकरी सड़क थी

south korea, halloween party stampede update: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 'हैलोवीन' (halloween) के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि 82 अन्य घायलों का इलाज जारी है।कोरोना के बाद पहली बार हैलोवीन उत्सव मनाया जा रहा था, लोग बड़ी संख्या में इस पार्टी में शामिल होने के लिए अपने-अपने घरों से निकल आए थे।

जिस जगह पर हैलोवीन पार्टी मनाई जा रही थी, वो काफी संकरी सड़क थी, इस पार्टी में भाग लेने के लिए एक लाख से भी ऊपर लोग पहुंच गए। परिणाम ये हुआ कि कुछ ही देर में वहां पर भीड़ की वजह से लोगों का दम घुटने लगा और भगदड़ मच गई।

आपातकालीन कर्मियों और राहगीरों ने राजधानी के इटेवन जिले में शनिवार को मची भगदड़ के बाद सड़कों पर पड़े लोगों को सांस दिलाने की कोशिश की।सियोल के योंगसन अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम के अनुसार, मृतकों और घायलों में ज्यादातर किशोर और 20 वर्ष के आसपास की आयु के युवा शामिल हैं।

End Of Feed