किम जोंग उन को संदेश, पूर्वी सागर में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के युद्धपोतों ने दिखाई ताकत

South Korea, US, Japan defence drill : अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के इस अभ्यास में तीन विध्वंसक युद्धपोतों ने हिस्सा लिया। इस डिफेंस ड्रिल में दक्षिण कोरिया की ओर से रोक्स युलगोक यी, अमेरिका की ओर से यूएसएस बेनफोल्ड और जापान की ओर से जेएस अतागो युद्धपोत शामिल हुए।

defence drill

पूर्वी सागर में डिफेंस ड्रिल।

South Korea, US, Japan defence drill : उत्तर कोरिया की ओर से लगातार हो रहे मिसाइलों एवं घातक हथियारों के परीक्षण के बाद अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया बेहद सतर्क हो गए हैं। उत्तर कोरिया से उत्पन्न किसी भी तरह के खतर से निपटने के लिए इन तीनों देशों ने पूर्वी सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में त्रिपक्षीय मिसाइल डिफेंस अभ्यास किया है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

तीनों देशों ने कहा-उकसा रहा उत्तर कोरिया

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्योंगयांग की उकसाने वाली कार्रवाइयों के बाद तीन देश अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाते हुए आए हैं। खासकर बीते गुरुवार को उत्तर कोरिया की ओर से कथित रूप से ठोस ईंधन चालित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद यह डिफेंस ड्रिल किया गया है।

अभ्यास में शामिल हुए युद्धपोत

अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के इस अभ्यास में तीन विध्वंसक युद्धपोतों ने हिस्सा लिया। इस डिफेंस ड्रिल में दक्षिण कोरिया की ओर से रोक्स युलगोक यी, अमेरिका की ओर से यूएसएस बेनफोल्ड और जापान की ओर से जेएस अतागो युद्धपोत शामिल हुए। योनहाप न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस ड्रिल में कंप्यूटर संचालित बैलिस्टिक मिसाइल के लक्ष्य को ट्रैक करने एवं उसके बारे में पता लगाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।

उत्तर कोरियाई नौका को चेतावनी दी

इससे पहले दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उत्तर कोरिया की गश्ती नौका ने दक्षिण कोरिया के बाएक्रीओंग द्वीप के पास तथाकथित ‘नॉर्दर्न लिमिट लाइन’ को पार कर दिया, लेकिन दक्षिण कोरियाई नौसेना के पोत ने चेतावनी देने के लिए गोलीबारी की, जिसके तुरंत बाद उत्तर कोरियाई नौका वापस चली गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited