किम जोंग उन को संदेश, पूर्वी सागर में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के युद्धपोतों ने दिखाई ताकत

South Korea, US, Japan defence drill : अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के इस अभ्यास में तीन विध्वंसक युद्धपोतों ने हिस्सा लिया। इस डिफेंस ड्रिल में दक्षिण कोरिया की ओर से रोक्स युलगोक यी, अमेरिका की ओर से यूएसएस बेनफोल्ड और जापान की ओर से जेएस अतागो युद्धपोत शामिल हुए।

पूर्वी सागर में डिफेंस ड्रिल।

South Korea, US, Japan defence drill : उत्तर कोरिया की ओर से लगातार हो रहे मिसाइलों एवं घातक हथियारों के परीक्षण के बाद अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया बेहद सतर्क हो गए हैं। उत्तर कोरिया से उत्पन्न किसी भी तरह के खतर से निपटने के लिए इन तीनों देशों ने पूर्वी सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में त्रिपक्षीय मिसाइल डिफेंस अभ्यास किया है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

तीनों देशों ने कहा-उकसा रहा उत्तर कोरिया

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्योंगयांग की उकसाने वाली कार्रवाइयों के बाद तीन देश अपने सुरक्षा सहयोग को बढ़ाते हुए आए हैं। खासकर बीते गुरुवार को उत्तर कोरिया की ओर से कथित रूप से ठोस ईंधन चालित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद यह डिफेंस ड्रिल किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed