दक्षिण कोरिया में लड़ाकू विमान ने गलती से अपने ही इलाके में गिराए बम; 8 लोग घायल, जांच के आदेश
South Korean Air Force: दक्षिण कोरिया के दो लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी सेना के साथ गुरुवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एक असैन्य क्षेत्र पर गलती से आठ बम गिरा दिए जिससे आठ लोग घायल हो गए। एक वायुसेना अधिकारी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी।

दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान
South Korean Air Force: दक्षिण कोरिया के दो लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी सेना के साथ गुरुवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एक असैन्य क्षेत्र पर गलती से आठ बम गिरा दिए जिससे आठ लोग घायल हो गए। वायु सेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम 'फायरिंग रेंज' (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई।
जांच के लिए गठित होगी समिति
वायुसेना ने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और आम नागरिकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान अमेरिकी सेना के साथ एक दिवसीय गोलाबारी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे।
एक वायुसेना अधिकारी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी पत्रकारों को बताया कि यह पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए।
मुआवजे का ऐलान
वायुसेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसने कहा कि वह पीड़ितों को मुआवजा देगी और अन्य आवश्यक कदम उठाएगी। यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है।
पोचियन के मेयर पेक यंग-ह्यून ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन के दौरान इन बम विस्फोटों को 'भयानक' बताया और सेना से शहर में तब तक सैन्य अभ्यास रोकने का आग्रह किया, जब तक कि वह इन प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विश्वसनीय कदम नहीं उठा लेती।
सैन्य अभ्यास स्थगित
उन्होंने कहा कि 1,40,000 लोगों की आबादी वाले पोचियन शहर में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के लिए तीन प्रमुख 'फायरिंग रेंज' हैं।
सेना ने बाद में कहा कि उसने पूरे दक्षिण कोरिया में गोलाबारी के जरिए किए जाने वाले सभी सैन्य अभ्यासों को स्थगित करने का फैसला किया है।पर्यवेक्षकों का कहना है कि गुरुवार की दुर्घटना का सही कारण जानने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाने के बाद अभ्यास को बहाल किया जाएगा।
पोचियन के आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने कहा कि छह आम नागरिक एवं दो सैनिक घायल हुए हैं और उनका अस्पतालों में इलाज जारी है। विभाग ने बताया कि घायलों में से चार आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमा के दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

गाजा के अस्पताल पर इजरायल का हमला, 28 लोगों की मौत

मेरी सबसे बड़ी उम्मीद शांतिदूत बनना और एकता लाना है, मुझे युद्ध पसंद नहीं...भारत-पाक संघर्ष पर बोले ट्रंप

सऊदी अरब अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा, ट्रंप ने कहा 'हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं'

क्यों चौधरी बनने पर उतारू हैं डोनाल्ड ट्रंप? भारत-पाकिस्तान को डिनर टेबल पर लाने की कर रहे बात!

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय राजदूत से मिले चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी, जानें क्या कुछ हुई बात?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited