दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को किया गया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Breaking News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस ने संयुक्त रूप से यून के मामले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक दिन पहले ही यून को हिरासत में लेने की कोशिश की गई थी। बताया जा रहा है कि कई सप्ताह से यून अपने आधिकारिक आवास से बाहर नहीं निकले थे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून हुए गिरफ्तार।

South Korean President Yoon Suk Yeol Arrested: महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की मुश्किलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दक्षिण कोरियन राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बड़ी जानकारी सामने आई है। यून कई सप्ताह से सियोल स्थित अपने आधिकारिक आवास से बाहर नहीं निकले थे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून हुए गिरफ्तार

रॉयटर्स ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि दक्षिण कोरिया के महाभियोग के शिकार राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार कर लिया गया।

शीर्ष सहयोगी ने अधिकारियों से किया था ये अनुरोध

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के शीर्ष सहयोगी ने मंगलवार को ही कानून लागू करने वाली एजेंसियों से अनुरोध किया था कि वे पिछले महीने लगाए गए ‘मार्शल लॉ’ के मामले में उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयासों को छोड़ दें। ये अनुरोध ऐसे वक्त किया गया था, जब जांच अधिकारी दूसरी बार राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का प्रयास कर रहे थे। उसके कुछ ही वक्त बाद राष्ट्रुपति को गिरफ्तार कर लिया गया।

End Of Feed