इस देश में रातोंरात लोगों की उम्र हो गई एक-दो साल कम, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

साल 2019 और 2021 में भी उम्र की व्यवस्था को एकरूप करने का बिल लाया गया था लेकिन उस वक्त कोरियाई असेंबली में बिल को समर्थन नहीं मिला।

South korea

सरकार द्वारा उम्र की गणना करने के तरीके को मानकीकृत करने वाले एक कानून के प्रभावी होने के बाद बुधवार को दक्षिण कोरियाई लोग एक या दो साल छोटे हो गए। दक्षिण कोरिया में उम्र की गणना करने के तीन सामान्य तरीके हैं, लेकिन सरकार ने इनमें से एक को मान्यता देने के लिए अपनी नागरिक संहिता को बदल दिया है। इसमें प्रावधान है कि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को शून्य से शुरू करना और हर जन्मदिन पर एक साल जोड़ना।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संसद में कानून हुआ पास

बुधवार से लागू हुए इस कानून के जरिए अलग व्यवस्थाओं से पैदा होने वाली सामाजिक दुविधा और आर्थिक भार के कम होने की उम्मीद है। पिछले साल सत्ता संभालने वाले राष्ट्रपति यून-सुक ओल इस बदलाव के प्रबल समर्थक रहे हैं। देश में इस बदलाव की कोशिश पहले भी की गई थी। साल 2019 और 2021 में भी उम्र की व्यवस्था को एकरूप करने का बिल लाया गया था लेकिन उस वक्त कोरियाई असेंबली में बिल को समर्थन नहीं मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed