Flight Struck By Bullet: उड़ान भरने के लिए तैयार था प्लेन, तभी हुआ फायर और विमान में जा घुसी बुलेट

Flight Struck By Bullet: इस सप्ताह यह दूसरी बार है जब अमेरिका में किसी विमान पर गोली चलाई गई है, इससे पहले सोमवार को फ्लोरिडा से आ रहे स्पिरिट एयरलाइंस के एक विमान पर हैती के पोर्ट-ऑ-प्रिंस में उतरते समय गोलीबारी हुई थी।

साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान पर गोली चली (फाइल फोटो)

Flight Struck By Bullet: सोचिए एक प्लाइट, यात्रियों से भरी हो, उड़ान भरने के लिए तैयार हो और तभी कहीं से गोली चले और सीधे फ्लाइट में आ लगे, तो क्या होगा? ऐसी ही एक घटना अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर हुई है, जहां गोली की आवाज सुनकर पहले तो किसी को समझ नहीं आया, फिर पहले तो फ्लाइट को उड़ने से रोका गया फिर सारी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया।

साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान पर चली गोली

शुक्रवार रात टेक्सास के डलास लव फील्ड हवाई अड्डे से उड़ान भरने से कुछ समय पहले साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान पर गोली चली। साउथवेस्ट और हवाई अड्डे के प्रवक्ताओं के अनुसार, विमान इंडियानापोलिस के लिए रवाना हुआ था, लेकिन भयावह घटना के बाद उसे गेट पर वापस लौटना पड़ा और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और विमान को सेवा से हटा दिया गया है।

End Of Feed