अब अंतरिक्ष में होगी चहलकदमी, SpaceX की पहली निजी 'स्पेसवॉक' उड़ान के लिए रवाना हुए उद्योगपति इसाकमैन

Polaris Dawn mission: स्पेसएक्स ने पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक अरबपति और तीन अन्य व्यक्तियों को रवाना किया। बता दें कि ​'स्पेसवॉक' को अंतरिक्ष उड़ान के सबसे जोखिम भरे हिस्सों में से एक माना जाता है। उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन और स्पेसएक्स की सारा गिल्स इस स्पेसवॉक में शामिल होंगे, जबकि पायलट स्कॉट किड पोटीट और स्पेसएक्स की ऐना मेनन अंदर से स्पेसवॉक पर नजर रखेंगे।

अंतरिक्ष में होगी स्पेसवॉक (फोटो साभार: https://x.com/SpaceX)

मुख्य बातें
  • एक बार फिर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए इसाकमैन।
  • इसाकमैन ने क्रू सदस्यों से साथ भरी उड़ान।
  • पहली बार अंतरिक्ष में होगी निजी स्पेसवॉक।
Polaris Dawn mission: उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन ने मंगलवार को एक बार फिर अंतरिक्ष में जाने का साहस दिखाया और उनकी इस अंतरिक्ष यात्रा का उद्देश्य पहली बार निजी तौर पर अंतरिक्ष में चहलकदमी करना है।
इसाकमैन ने अपनी पिछली चार्टर्ड उड़ान के विपरीत इस बार स्पेसएक्स के साथ लागत साझा की है, जिसमें नए स्पेससूट विकसित करना और उनका परीक्षण करना शामिल है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो यह पहली बार होगा जब निजी नागरिक अंतरिक्ष में चहलकदमी (स्पेसवॉक) करेंगे, लेकिन वे कैप्सूल से दूर नहीं जाएंगे।

क्या पहली बार होगी स्पेसवॉक?

'स्पेसवॉक' को अंतरिक्ष उड़ान के सबसे जोखिम भरे हिस्सों में से एक माना जाता है। पूर्ववर्ती सोवियत संघ ने 1965 में अपने अंतरिक्षयान का हैच खोला था और इसके बाद अमेरिका ने ऐसा किया था। तब से निजी अंतरिक्षयात्रियों के लिए यह रुचि वाला क्षेत्र रहा है।
End Of Feed