दिल्ली नहीं, इस शहर में स्पेन खोलेगा वाणिज्य दूतावास; जयशंकर ने दी जानकारी
Spanish Consulate: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि स्पेन जल्द ही बेंगलुरु में एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए एक 'अच्छा संकेत' बताया। विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है, जो स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के लगभग ढाई महीने बाद हो रही है।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (फोटो साभार: @DrSJaishankar)
Spanish Consulate: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि स्पेन जल्द ही बेंगलुरु में एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए एक 'अच्छा संकेत' बताया। स्पेन की दो दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने सोमवार को यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं।
विदेश मंत्री ने क्या कुछ कहा?
उन्होंने समुदाय के साथ बातचीत करते हुए कहा, ''दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंधों के संदर्भ में, मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लोग इस बात का स्वागत करेंगे कि हमारा वहां एक वाणिज्य दूतावास है... जल्द ही बेंगलुरु में स्पेन का एक वाणिज्य दूतावास होगा।''
यह भी पढ़ें: 'विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा, मार देंगे ये लोग...', INDI गठबंधन पर संजय राउत ने कांग्रेस को दिखाया आईना
उन्होंने कहा कि ये अच्छे संकेत हैं कि हमारे रिश्ते गहरे हो रहे हैं और आप बड़ी-बड़ी संस्थाएं बना रहे हैं, क्योंकि आप कह सकते हैं कि व्यापार बढ़ रहा है। जैसे-जैसे रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं, हमारे पास वाणिज्य दूतावास होना चाहिए और कौन जानता है कि भविष्य में हम कहां होंगे।
विदेश मंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि हम 2026 को दोहरे वर्ष के रूप में मनाएंगे। एक ऐसा दोहरा वर्ष, जिसमें हम दोनों देशों में संस्कृति, पर्यटन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जश्न मनाएंगे। इसलिए 2025 तक हम 2026 की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है, जो स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के लगभग ढाई महीने बाद हो रही है। सोमवार को जयशंकर ने स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समझौते के बेहद करीब पहुंचे इजराइल और हमास, दर्जनों बंधकों की रिहाई की बढ़ी आस
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी ये हस्तियां, जिनपिंग पर सस्पेंस, ब्रिटेन-इजरायल को नहीं मिला न्योता
नहीं रुक रहा उत्तर कोरिया, नए साल में दूसरी बार कर डाला बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, समुद्र में दागी कई मिसाइलें
युद्ध विराम समझौते के तहत 33 बंधकों को रिहा कर सकता है हमास, 2 शर्तो पर अटकी बात; जानें क्या है पूरा मामला
सोने की लालच में दक्षिण अफ्रीका में 100 से अधिक लोगों की भूख से तड़प-तड़प कर मौत, अवैध रूप से कर रहे थे माइनिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited