भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में करेंगे वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों की बहाली पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 24 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कजान में मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और पीछे हटने के समझौते का समर्थन किया था, जिसके बाद से पूर्वी लद्दाख में तनातनी खत्म हो गई।
भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि के बीच होगी वार्ता (फोटो- @Canva)
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने के लिए 21 अक्टूबर को हुए समझौते के बाद द्विपक्षीय संबंधों की बहाली पर चर्चा के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि बुधवार को बीजिंग में मिलेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को यहां बताया कि सहमति के अनुरूप केंद्रीय विदेश आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 18 दिसंबर को बीजिंग में ‘चीन-भारत सीमा विवाद’ के लिए विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- कनाडा में उथल-पुथल, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो पर जमकर बरसी
डोभाल भी होंगे शामिल
ज्ञात सूत्रों के अनुसार, डोभाल महत्वपूर्ण वार्ता में भाग लेने के लिए मंगलवार को बीजिंग पहुंचेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आगे बढ़ने का रास्ता मिलने की उम्मीद है। भारत-चीन सीमा विवाद को निपटाने के लिए विशेष प्रतिनिधियों के इस तंत्र ने पिछले कुछ वर्षों में 22 बार बैठकें की हैं। इस तंत्र का गठन 2003 में किया गया था। विशेष प्रतिनिधियों की यह बैठक पांच साल के अंतराल के बाद होगी। पिछली बैठक 2019 में हुई थी।
2020 से रिश्तों में तनाव
हालांकि सीमा विवाद को सुलझाने में सफलता नहीं मिली, लेकिन दोनों पक्षों के अधिकारी इसे दोनों देशों के बीच बार-बार होने वाले तनाव को दूर करने में एक बहुत ही आशाजनक, उपयोगी और आसान उपकरण मानते हैं। दोनों देशों के बीच रिश्तों पर अप्रैल 2020 से ही बर्फ जमी थी, जब चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की ओर बड़ी संख्या में सैनिकों को भेजा था, जिससे दोनों देशों के बीच सबसे लंबे समय तक सैन्य गतिरोध बना रहा।
भाषा की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कनाडा में उथल-पुथल, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो पर जमकर बरसी
सोए के सोए रह गए जॉर्जिया में 11 भारतीय नागरिक, एक साथ हुई 12 लोगों की मौत; कारण पर मचा है हंगामा
कब, कैसे और क्यों सीरिया छोड़कर भागे अपदस्थ राष्ट्रपति बशर असद, रूस का हाथ या फिर जान का डर? खुद बताया
Israel Attack On Gaza: दो इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 25 फिलिस्तीनियों की मौत
Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन जिनकी उंगलियों में था जादू, महज 12 साल की उम्र में दी पहली परफॉर्मेंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited