ट्रंप के कान पर गोली लगी या छर्रे छूकर निकले? अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई FBI

Donald Trump News: 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाते हुए गोलिया चलाईं। उसने आठ राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में ट्रंप बाल-बाल बच गए और एक गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। ट्रंप का कान जख्मी हुआ, उससे खून निकला, खून के छीटें उनके चेहरे पर भी दिखे।

गत 13 जुलाई को ट्रंप पर हुआ हमला।

मुख्य बातें
  • गत 13 जुलाई को पेन्सिलवेनिया में चुनावी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप पर हुआ हमला
  • 20 साल के हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को सीक्रेट सर्विस ने जवाबी कार्रवाई में मारा
  • हमले की जांच एफबीआई कर रही है, कान पर गोली लगी या छर्रा यह जांच का विषय
Donald Trump: गत 13 जुलाई को चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूकर गोली निकली या राइफल की गोली का कोई छर्रा उनके दाहिने कान को छूता या रगड़ता हुआ निकल गया, अमेरिका में बहस का यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है। दरअसल, ट्रंप पर हमले के बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) इसी बात का जांच कर रही है। एफबीआई इस मामले के तह तक जाना चाहती है। अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए वग ट्रंप से पूछताछ करना चाहती है। एफबीआई को लगता है कि इससे शूटिंग के बारे में कुछ नया और कान पर लगे जख्म के बारे में पूरा ब्योरा उसे मिल जाएगा।

13 जुलाई को ट्रंप पर हुआ हमला

यह तो सबका पता है कि 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाते हुए गोलिया चलाईं। उसने आठ राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में ट्रंप बाल-बाल बच गए और एक गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। ट्रंप का कान जख्मी हुआ, उससे खून निकला, खून के छीटें उनके चेहरे पर भी दिखे, यह सभी ने देखा। लेकिन एफबीआई प्रमुख का यह बयान कि ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकली या गोली से निकला कोई छर्रा या नुकीली वस्तु यह जांच का विषय है। बता दें कि क्रूक्स के हमले में रैली में एक व्यक्ति की मौत हुई और दो लोग घायल हुए।
End Of Feed