भारत में छिपा है संदिग्ध ISIS आतंकवादियों का हैंडलर? श्रीलंका ने जताई बड़ी आशंका; इनाम का किया ऐलान

Terrorist Update: श्रीलंका ने आशंका जताई है कि भारत में गिरफ्तार आईएसआईएस संदिग्धों का 46 वर्षीय व्यक्ति हैंडलर हो सकता है। साथ ही पड़ोसी देश की पुलिस (Sri Lanka Police) ने गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आईएस आतंकवादियों के समन्वयक का सुराग देने वाले के लिए इनाम का ऐलान किया है।

सांकेतिक तस्वीर।

Sri Lanka on ISIS: श्रीलंकाई सुरक्षा बलों को संदेह है कि 46 वर्षीय एक व्यक्ति उन चार श्रीलंकाई नागरिकों के हैंडलर के रूप में काम करता है, जिन्हें पिछले सप्ताह भारत के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) संगठन के साथ संदिग्ध संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हुलिया और पहचान बदलता रहता था संदिग्ध

‘न्यूजफर्स्ट’ समाचार पोर्टल की खबर में बताया गया कि श्रीलंका पुलिस ने खुलासा किया कि वांछित संदिग्ध ओसमंड गेरार्ड अक्सर अपना हुलिया और पहचान बदलता रहता था। श्रीलंका पुलिस ने हाल ही में वांछित संदिग्ध के ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 19 मई को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर आईएसआईएस से जुड़े चार श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों लोगों ने 19 मई को कोलंबो से चेन्नई के लिए इंडिगो की उड़ान ली थी।

सुराग देने वाले के लिए इनाम का किया ऐलान

श्रीलंका पुलिस ने सोमवार को चार संदिग्ध आईएस आतंकवादियों को भारत भेजने वाले कथित समन्वयक के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। उस्मान पुष्पाराजा जेरार्ड नाम के 46 वर्षीय हैंडलर पर द्वीप राष्ट्र के सभी मूल निवासियों, चार आतंकवादी संदिग्धों के साथ तालमेल करने का आरोप है। पुलिस ने संदिग्ध की कई तस्वीरें जारी करते हुए कहा, 'मास्टरमाइंड ने पहले ही अपना रूप बदल लिया होगा।'

End Of Feed