खौफनाक मंजर में तब्दील हुई हेलोवीन पार्टी, हार्टअटैक और भीड़ में कुचलने से 151 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Stampede at Halloween Party in Seoul: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन उत्सव खौफनाक मंजर में तब्दील हो गया। एक संकरी सड़क पर भगदड़ मच गई। हार्टअटैक और भीड़ के कुचलने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए। संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के आगे बढ़ने के बाद लोगों की कुचलकर मौत हो गई।

Stampede at Halloween Party in Seoul

सियोल हेलोवीन उत्सव में भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत (तस्वीर सौजन्य-AP)

Stampede at Halloween Party in Seoul : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर भगदड़ मच गई। हार्टअटैक और भीड़ के कुचलने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए। नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि इमरजेंसी के कर्मचारी लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए।

सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए। नेशनल फायर एजेंसी ने अलग से एक बयान में कहा कि अधिकारी अभी भी आपातकालीन रोगियों की सही संख्या निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं।

टीवी फुटेज और घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच एम्बुलेंस वाहन सड़कों पर खड़े हैं और आपातकालीन कर्मचारी घायलों को स्ट्रेचर पर ले जा रहे हैं। इमरजेंसी कर्मियों और पैदल चलने वालों को भी सड़कों पर पड़े लोगों पर सीपीआर करते देखा गया। एक सेक्शन में, पैरामेडिक्स को एक दर्जन या उससे अधिक लोगों की स्थिति की जांच करते हुए देखा गया, जो नीले कंबल के नीचे मोशनलेस पड़े थे।

पुलिस, जो शहर भर के अस्पतालों में घायलों के परिवहन में तेजी लाने के लिए आस-पास के इलाकों में यातायात को प्रतिबंधित कर रही थी। उसने भी पुष्टि की कि इटावन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा था। सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार ने इमरजेंसी मैसेज जारी कर क्षेत्र के लोगों से तेजी से घर लौटने का आग्रह किया।

कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि भगदड़ तब मची जब एक अज्ञात हस्ती के वहां जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इटावन बार में पहुंचे। स्थानीय मीडिया ने कहा कि हैलोवीन उत्सव के लिए करीब 100,000 लोग इटावन की सड़कों पर आए।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में इमरजेंसी सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited