खौफनाक मंजर में तब्दील हुई हेलोवीन पार्टी, हार्टअटैक और भीड़ में कुचलने से 151 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Stampede at Halloween Party in Seoul: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन उत्सव खौफनाक मंजर में तब्दील हो गया। एक संकरी सड़क पर भगदड़ मच गई। हार्टअटैक और भीड़ के कुचलने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए। संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के आगे बढ़ने के बाद लोगों की कुचलकर मौत हो गई।

सियोल हेलोवीन उत्सव में भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत (तस्वीर सौजन्य-AP)

Stampede at Halloween Party in Seoul : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर भगदड़ मच गई। हार्टअटैक और भीड़ के कुचलने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए। नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि इमरजेंसी के कर्मचारी लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए। नेशनल फायर एजेंसी ने अलग से एक बयान में कहा कि अधिकारी अभी भी आपातकालीन रोगियों की सही संख्या निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed