Storm Darragh: तूफान दर्राघ ने ब्रिटेन में मचाई तबाही, रेल से लेकर हवाई सेवा तक पर असर, हजारों घर अंधेरे में डूबे

Storm Darragh: ब्रिटेन में समुद्री तूफान ने ऐसी कहर मचाई है कि हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। यातायात के साधन ठप पड़ गए हैं।

ब्रिटेन में तुफान का कहर

मुख्य बातें
  • ब्रिटेन में तूफान ने मचाई तबाही
  • रेल से लेकर ट्रेन सेवा तक पर असर
  • हजारों घरों की बिजली बाधित

Storm Darragh: ब्रिटेन में समुद्री तूफान ने ऐसी तबाही मचाई है कि लोग दहशत में हैं। रेल से लेकर हवाई सेवा तक बाधित हो गई है। बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। घरों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है।

हवाई सेवा बाधित

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल ग्रिड ने बताया कि लगभग 60,000 परिसरों में बिजली नहीं थी, जिनमें वेल्स में 35,000 से अधिक और दक्षिण-पश्चिम में 19,000 से अधिक परिसर शामिल हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्डिफ एयरपोर्ट ने शनिवार दोपहर तक अपना रनवे बंद कर दिया। लिवरपूल और मैनचेस्टर जैसे अन्य एयरपोर्ट पर उड़ानें पूरे दिन रद्द रहीं या देरी से चलीं।

End Of Feed