एडल्ट स्टार केसः ट्रंप कोर्ट में घुसते ही अरेस्ट, बोले- मैं 34 आरोपों में निर्दोष; व्हाइट हाउस ने कहा- डोनाल्ड पर बिडेन का फोकस नहीं
Donald Trump Latest News: दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने से जुड़े केस में आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन के कोर्ट में पेश होना है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल)
वैसे, कोर्ट में पेशी से कुछ घंटे पहले उन्होंने समर्थकों को एक ई-मेल किया था। उन्होंने इसमें दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ई-मेल है और अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है। वहीं, व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ट्रंप की टिप्पणी पर राष्ट्रपति जो बिडेन का फोकस नहीं है। देखें, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने इस बाबत क्या कहा?:
पेशी से पहले लिखा ई-मेल, कहा- US में...अपने ई-मेल में ट्रंप ने लिखा, "आज हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं। आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है। मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं। जो हो रहा है उसे देखना दुखद है - मेरे लिए नहीं - बल्कि हमारे देश के लिए।"
बोले- US बन रहा 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का मुल्कपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से आगे कहा गया, "हमारा राष्ट्र मार्क्सवादी तीसरी दुनिया का देश बनता जा रहा है जो असहमति को अपराध बताता है और अपने राजनीतिक विरोधी को कैद करता है। लेकिन अमेरिका में उम्मीद मत खोइए! हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जिसने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की, दो विश्वयुद्ध जीते, और जिसके नागरिक ने चाँद पर सबसे पहले कदम रखा।" उन्होंने इस ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में "मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल" लिखा था।
क्या है पूरा मामला? समझिएदरअसल, यह पूरा मामला एडल्ट (वयस्क) फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ा है। आरोप है कि वयस्क अभिनेत्री को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कथित तौर पर 1,30,000 डॉलर की रकम दी गई थी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति इस केस में मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे। अभिनेत्री को यह पैसे ट्रंप के साथ उसके कथित संबंधों पर चुप रहने के एवज में दिए गए थे। (एपी-पीटीआई और भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
New Year Eve: UAE में इस बार होगी रिकॉर्ड तोड़ आतिशबाजी, 50 मिनट तक रोशन होगा आसमान
जर्मनी के राष्ट्रपति ने दिया संसद भंग करने का आदेश, समय से पहले चुनाव कराने की कवायद
लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमलों से था कनेक्शन
बाल-बाल बचे WHO प्रमुख टेड्रोस, सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई बमबारी; UN ने की हमले की निंदा
क्या रूस के हमले के बाद क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? उठ रहे सवाल, कजाकिस्तान कर रहा जांच की मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited