एडल्ट स्टार केसः ट्रंप कोर्ट में घुसते ही अरेस्ट, बोले- मैं 34 आरोपों में निर्दोष; व्हाइट हाउस ने कहा- डोनाल्ड पर बिडेन का फोकस नहीं

Donald Trump Latest News: दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने से जुड़े केस में आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन के कोर्ट में पेश होना है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल)

Donald Trump Latest News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) जैसे ही मैनहट्टन में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस पहुंचे, उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया। आगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कोर्ट में अपने खिलाफ लगे 34 आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। ट्रंप अपने ऐतिहासिक ज्यूरी अभियोग के बाद आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले आधिकारिक रूप से पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे।

संबंधित खबरें

वैसे, कोर्ट में पेशी से कुछ घंटे पहले उन्होंने समर्थकों को एक ई-मेल किया था। उन्होंने इसमें दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ई-मेल है और अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है। वहीं, व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि ट्रंप की टिप्पणी पर राष्ट्रपति जो बिडेन का फोकस नहीं है। देखें, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने इस बाबत क्या कहा?:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed