Golan Heights: इजराइल के कब्जे वाले इलाके में हुए रॉकेट हमले में 12 की मौत, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे

Strike on Israeli Golan Heights: इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैदान पर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हमला कर दिया। रॉकेट हमले में 12 लोगों की मौत हो गई मारे गए सभी लोगों की उम्र 10-20 वर्ष थी।

रॉकेट हमले में 12 लोगों की मौत हो गई

Strike on Israeli Golan Heights News: इजराइल नियंत्रित गोलन हाइट्स में शनिवार को एक फुटबॉल मैदान पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी, मारे गए सभी लोगों की उम्र 10-20 वर्ष थी इस हमले में बच्चों समेत कई अन्य लोग घायल हो गए। यह रॉकेट हमला दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला समूह के तीन सदस्यों के मारे जाने के कुछ घंटों के बाद हुआ।

यह हमला, पिछले साल अक्टूबर में इजराइल और हिजबुल्ला समूह के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से किसी इजराइली क्षेत्र पर किया गया सबसे घातक हमला है, जिससे क्षेत्र में व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है।

'इस हमले के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जो उसने अब तक नहीं चुकाई है'

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने लेबनान के एक गांव पर इजराइली हमले के जवाब में गोलान हाइट्स स्थित एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्लाह को 'इस हमले के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जो उसने अब तक नहीं चुकाई है।'

End Of Feed