उत्तरी चिली में भूकंप के तेज झटेक, तीव्रता 6.2, अभी तक नुकासान की खबर नहीं

उत्तरी चिली में जोरदार भूंकप आया। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Earthquake in Chile

चिली में भूकंप

तस्वीर साभार : भाषा

सैंटियागो: उत्तरी चिली में बुधवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 48 मिनट आया था और इसका केंद्र चिली के कोक्विम्बो से 41 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 41 किलोमीटर की गहराई पर था। चिली के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं दी।

चिली प्रशांत महासागर में तथाकथित ‘रिंग ऑफ फायर’ (प्रशांत महासागर के चारों ओर विस्तृत ज्वालामुखीय व भूकम्पीय श्रृंखला वाला क्षेत्र) में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते हैं। 2010 में यहां 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited