Japan Earthquake: जापान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, बुलेट सेवा रोकी गई

Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है।

जापान में भूकंप के तेज झटके

मुख्य बातें
  • जापान में भूकंप
  • रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2
  • फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं

Japan Earthquake:जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार,मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को जापान के मध्य इशिकावा क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। भूकंप दोपहर 2:42 बजे, 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर आया था।जापान रेलवे के अनुसार लोकप्रिय पर्यटन स्थल नागानो और कनाज़ावा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन को निलंबित कर दिया गया था।सुजू शहर, इशिकावा में भूकंप ने जापानी शिंदो पैमाने पर ऊपरी छह को सात तक दर्ज किया, जिसका अर्थ है कि यह बड़े भूस्खलन का कारण बन सकता है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई है।जापान में भूकंप आम हैं, जो प्रशांत "आग की अंगूठी" पर बैठता है, तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक चाप जो दक्षिणपूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है।

सुनामी का अलर्ट नहीं

फिलहाल सुनामी को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। आमतौर पर 6 तीव्रता से अधिक के भूकंप पर सुनामी की वार्निंग जारी की जाती है। जापान आमतौर पर भूकंप के मामले में संवेदनशील है, भूकंप की किसी भी दस्तक के बाद यहां पर सुनामी का सबसे अधिक खतरा रहता है। जानकार कहते हैं कि खतरा इसलिए भी अधिक होता है कि क्योंकि जापान में बिजली उत्पादन परमाणु संयंत्रों के जरिए होता है और भूकंप की वजह से नुकसान होने की आशंका ज्यादा रहती है। हालांकि जापान के एटॉमिक प्लांट्स को 9 से अधिक तीव्रता के भूकंप को झेल सकने योग्य बनाया गया है। इससे पहले नेपाल में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे।

End Of Feed