दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार

दारफुर में विस्थापितों की मदद करने वाले स्थानीय समूह ‘जनरल कोऑर्डिनेशन’ के प्रवक्ता एडम रेजल ने बताया कि यह हमला सोमवार को उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी एल-फशर के उत्तर में स्थित तोरा गांव में हुआ।

सूडान संकट

54 killed in airstrike in Darfur: सूडान के पश्चिमी क्षेत्र में एक स्थानीय बाजार पर हवाई हमले से भीषण आग लग गई और कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के लिए सूडानी सेना को जिम्मेदार ठहराया गया है। यह जानकारी सहायता समूहों ने मंगलवार को दी। हालांकि सूडान की सेना ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया।

दारफुर में विस्थापितों की मदद करने वाले स्थानीय समूह ‘जनरल कोऑर्डिनेशन’ के प्रवक्ता एडम रेजल ने बताया कि यह हमला सोमवार को उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी एल-फशर के उत्तर में स्थित तोरा गांव में हुआ। सूडानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला ने इस बात से इनकार किया कि सेना ने नागरिकों को निशाना बनाया।

उन्होंने बताया कि ये आरोप गलत हैं, जो तब लगाए जाते हैं जब हमारे बल शत्रु लक्ष्यों से निपटने के लिए अपने संवैधानिक और कानूनी अधिकार का प्रयोग करते हैं। रेजल द्वारा प्रदान की गई हताहतों की सूची के अनुसार, मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं हैं। एल-फशर शहर से 80 किलोमीटर उत्तर में स्थित तोरा अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ द्वारा लगभग दैनिक हमलों के बावजूद सूडानी सेना के कब्जे में है।

End Of Feed