नासा स्पेसएक्स मिशन: सुनीता विलियम्स की 9 माह बाद धरती पर वापसी, ड्रैगन कैप्सूल की हुई सफल लैंडिंग... यहां पढ़ें पूरा घटनाक्रम
NASA Astronauts Sunita Williams (सुनीता विलियम्स) And Butch Wilmore (बुच विल्मोर) Return To Earth, Sunita Williams’s Return, नासा स्पेसएक्स मिशन लाइव अपडेट: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष से वापसी का नासा स्पेसएक्स मिशन लाइव अपडेट: 8 दिन के मिशन के लिए स्पेस में गईं सुनीता विलियम्स की 9 माह बाद वापसी हो रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बता दिया है कि कब वह धरती पर अपने कदम रखेंगी। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने जून के पहले सप्ताह में स्पेस के लिए उड़ान भरी थी और अब मंगलवार को उनकी वापसी हो रही है।

नासा स्पेसएक्स मिशन: सुनीता विलियम्स की 9 माह बाद धरती पर वापसी, ड्रैगन कैप्सूल की हुई सफल लैंडिंग... यहां पढ़ें पूरा घटनाक्रम
NASA Astronauts Sunita Williams (सुनीता विलियम्स) And Butch Wilmore (बुच विल्मोर) Return To Earth, Sunita Williams’s Return, नासा स्पेसएक्स मिशन लाइव अपडेट: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष से वापसी का नासा स्पेसएक्स मिशन लाइव अपडेट: 8 दिन के मिशन के लिए स्पेस में गईं सुनीता विलियम्स की 9 माह बाद वापसी हो रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बता दिया है कि कब वह धरती पर अपने कदम रखेंगी। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने जून के पहले सप्ताह में स्पेस के लिए उड़ान भरी थी और अब मंगलवार को उनकी वापसी हो रही है।
अंतरिक्ष यात्रियों ने रचा इतिहास: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी चालक दल के सदस्यों की अंतरिक्ष में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की। रक्षा मंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "नासा के क्रू-9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से प्रसन्न हूं! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों वाले चालक दल ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है।"उन्होंने कहा, "सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी। उनकी सुरक्षित वापसी अंतरिक्ष प्रेमियों और पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है। उनकी हिम्मत और उपलब्धियां हम सभी को गौरवान्वित करती हैं। उन्हें सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाने के लिए सभी हितधारकों को बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद।"
सुनीता विलियम्स, नासा के बुच विल्मोर, नासा के निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ मंगलवार शाम को धरती पर लौट आए, जो आठ दिनों का छोटा मिशन था जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अप्रत्याशित नौ महीने के प्रवास में बदल गया।
पृथ्वी पर लौटने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को करना पड़ता है कई चुनौतियों का सामना
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर अंतरिक्ष यात्रियों को हवा में तैरते देखना भले ही मजेदार लगता हो, लेकिन वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होने का असर धरती पर लौटने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों पर लंबे समय तक रहता है और उन्हें मतली, चक्कर आने, बात करने और चलने में दिक्कत जैसी चुनौतियों से जूझना पड़ता है। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर तथा रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव बुधवार को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौट आए।विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर यान से पिछले साल पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। वे दोनों आठ दिन के मिशन के लिए ही गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। विभिन्न अंतरिक्ष मिशन के तहत यात्रा कर चुके कई अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने के बाद चलने में कठिनाई, देखने में दिक्कत, चक्कर आने तथा ‘बेबी फीट’ नामक स्थिति जैसी चुनौतियों का सामना करने की बात कही है। ‘बेबी फीट’ का तात्पर्य है कि अंतरिक्ष यात्रियों के तलवों की त्वचा का मोटा हिस्सा निकल जाता है और उनके तलवे बच्चे की तरह मुलायम हो जाते हैं।
ह्यूस्टन स्थित ‘बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन’ ने अंतरिक्ष में शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में कहा, ‘‘जब अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस लौटते हैं तो उन्हें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुसार तुरंत फिर से ढलना पड़ता है। उन्हें खड़े होने, अपनी दृष्टि को स्थिर करने, चलने और मुड़ने में समस्या हो सकती है। पृथ्वी पर लौटने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को उनकी बेहतरी के लिए पृथ्वी पर लौटने के तुरंत बाद अक्सर एक कुर्सी पर बिठाया जाता है।’’ अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर जीवन के अनुसार स्वयं को फिर से ढालने में कई सप्ताह लगते हैं। कान के अंदर स्थित ‘वेस्टिबुलर’ अंग मस्तिष्क को गुरुत्वाकर्षण के बारे में जानकारी भेजकर पृथ्वी पर चलते समय मनुष्यों को अपने शरीर को संतुलित रखने में मदद करता है।
डाल्फिन ने मनाया सुरक्षित लैंडिंग का जश्न
The unplanned welcome crew!
— NASA's Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 18, 2025
Crew-9 had some surprise visitors after splashing down this afternoon.🐬 pic.twitter.com/yuOxtTsSLV
स्पेस में सबसे ज्यादा दिन किसने गुजारे?
नासा की अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के पास स्पेस में सबसे ज्यादा 675 दिन गुजारने का रिकॉर्ड दर्ज है।'वादा किया और वादा निभाया...'; सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर व्हाइट हाउस
PROMISE MADE, PROMISE KEPT: President Trump pledged to rescue the astronauts stranded in space for nine months.
— The White House (@WhiteHouse) March 18, 2025
Today, they safely splashed down in the Gulf of America, thanks to @ElonMusk, @SpaceX, and @NASA! pic.twitter.com/r01hVWAC8S
भारतवंशी सुनीता विलियम्स की पहली तस्वीरें...
#WATCH | Being stranded at the International Space Station for 9 months, Sunita Williams is back on Earth with a smile
— ANI (@ANI) March 18, 2025
Today, NASA's SpaceX Crew-9 - astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov returned to Earth after the… pic.twitter.com/mdZIQTG4SN
चेहरे पर मुस्कान और हाथ हिलाकर किया अभिवादन; सुनीता की पहली तस्वीरें आईं सामने

कैप्सूल से बाहर आईं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स को ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाल लिया गया है। इसके बाद स्ट्रेचर की मदद से उन्हें ले जाया गया।ड्रैगन कैप्सूल का खोला गया हैच, अब बाहर आएंगे अंतरिक्ष यात्री
नासा के अधिकारियों ने रिकवरी वोट पर मौजूद ड्रैगन कैप्सूल के हैच को खोला और अब सभी को उस पल का इंतजार जब 'कैप्सूल' से अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा।सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में खुशी का माहौल, पटाखे जलाकर मना रहे जश्न
#WATCH | Mehsana, Gujarat | People express joy and burst firecrackers in Jhulasan - the native village of NASA astronaut Sunita Williams after the successful Splashdown of SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida
— ANI (@ANI) March 18, 2025
NASA's astronauts Sunita Williams and… pic.twitter.com/fKs9EVnPSf
ड्रैगन कैप्सूल का खोला जाएगा हैच; बाहर निकलेंगे अंतरिक्ष यात्री
कुछ ही पलों में अब अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला जाएगा। रिकवरी वोट पर कैप्सूल के हैच खोलने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।रिकवरी वोट पर लाया गया कैप्सूल
सुनीता विलियम्स को वापस धरती पर लाने वाले ड्रैगन कैप्सूल को रिकवरी वोट पर लाया गया। एक-एक करके चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा।रिकवरी वोट ने ड्रैगन कैप्सूल को अपने कब्जे में लिया
#WATCH | NASA's Boeing Starliner astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore are back on Earth after the successful Splashdown of SpaceX Crew-9 at Tallahassee, Florida - where the recovery personnel are continuing to step through procedures to hoist Dragon onto the recovery… pic.twitter.com/pxgbUC0hUM
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सुरक्षित लैंड हुईं भारतवंशी सुनीता; NASA अधिकारी 5 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने तक फंसे रहने के बाद नासा के बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर वापस धरती पर आ गए हैं और अब नासा अधिकारी भारतीय समयानुसार, 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रू-9 मिशन की जानकारी देंगे।ड्रैगन कैप्सूल की सफल लैंडिंग, अब रिकवरी वोट ड्रैगन कैप्सूल को सतह पर ले जाएगी
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
9 माह बाद <u>सुनीता </u>विलियम्स की हुई वापसी
सुनीता विलियम्स की 9 माह बाद धरती पर वापसी हो गई है। ड्रैगन कैप्सूल की समुद्र में सफल लैंडिंग हुई।एक्सपर्ट बोले-, 'धरती पर आने के बाद रिकवरी में लग सकता है लंबा समय'
दिल्ली के नेहरू प्लेनेटेरियम (तारामंडल) की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेरणा चंद्रा ने बताया, 'सुनीता विलियम्स एस्ट्रोनॉट के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है और मुझे उम्मीद है कि आज वह सुरक्षित वापसी कर पाएंगी, वह बहुत लंबे समय के बाद पृथ्वी पर वापस आ रही हैं। अगर उनके स्वास्थ्य की बात करें तो यह भी एक बड़ा विषय है क्योंकि हम स्पेस में माइक्रो ग्रेविटी के अंदर रहते हैं। किसी भी तरह का कोई गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है ऐसी स्थिति में शरीर के अंदर बहुत सारे बदलाव आते हैं, परेशानी होती हैं जो पृथ्वी पर आने के बाद ग्रेविटी पर हिट करती हैं और यहां पर हमें ज्यादा दिखाई पड़ती हैं। इस कारण एस्ट्रोनॉट्स को रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है। वो नौ महीने के लंबे समयांतराल से अंतरिक्ष में थी ऐसे में उन्हें रिकवरी के लिए भी बहुत लंबा समय चाहिए होगा।'प्रयागराज में सुनीता विलियम्स की फोटो के साथ गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन गोद में विशेष आरती
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स कि सकुशल पृथ्वी पर वापसी हो इसके लिए संगम नगरी प्रयागराज में सुनीता विलियम्स की फोटो के साथ गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन गोद में विशेष आरती की गई इस दौरान मां त्रिवेणी से कामना किया गया कि सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर आने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके साथ ही पृथ्वी पर भी उन्हें एडजस्ट होने में परेशानियों का सामना न करना पड़े इस विशेष महाआरती के दौरान आरती में शमिल श्रद्धालुओं ने भी सुनीता विलियम्स के फोटो ले रखी है इसके साथ ही सुनीता विलियम्स के फोटो को मां गंगा की प्रतिमा के पास भी रखा गया ताकि मां त्रिवेणी के जहां में भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की रक्षा हो सके।सुनीता विलियम्स के गांव में लोगों ने जलाई 'अखंड ज्योति'
सुनीता के पिता दीपक पांड्या के पैतृक घर के रूप में जाना जाने वाला झूलासन गांव उत्साह से भरा हुआ है गांव वाले उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कई लोग विशेष प्रार्थना कर रहे हैं और स्थानीय देवी डोला माता के मंदिर में 'अखंड ज्योति' जला रहे हैं।गुजरात के मेहसाणा में दीपावली जैसा उत्सव
गुजरात के मेहसाणा जिले में सुनीता विलियम्स के पैतृक झूलासन गांव के लोग दीपावली जैसे उत्सव के लिए तैयार हैं हर किसी को उनकी वापसी का इंतजार है
सुनीता विलियम्स को पीएम मोदी का पत्र
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण दिया है, इस पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से सुनीता को भेजा गया है।
ये मिशन केवल 8 दिनों का था
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल आठ दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे जहां पर वो तकनीकी दिक्कतों के कारण 9 महीनों से अधिक समय के लिए फंसे रहे और अब ये अपडेट सामने आया है
सुनीता विलियम्स नौ महीने बाद धरती पर आएंगी
करीब नौ महीनों तक अंतरिक्ष में समय व्यतीत करने के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बुधवार को तड़के सुबह धरती पर पहुंचने वाली हैं।
विलियम्स ने मिशन कंट्रोल से कहा, आज शानदार दिन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए। अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। विलियम्स ने मिशन कंट्रोल से कहा, यह एक शानदार दिन है। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।लगभग 9 महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए
विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे। रविवार को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था।शाम तक ड्रैगन फाल्कन के फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना
बहरहाल, अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स’ का यान धरती के लिए रवाना हो गया है। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने ‘स्पेसएक्स’ यान में सवार होकर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कहा, जो पिछले वसंत से उनका घर था। यान तड़के ही ‘अनडॉक’ (अंतरिक्ष स्टेशन से अलग) हो गया और अगर मौसम अनुकूल रहता है तो शाम तक इसके फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना है।स्पेस स्टेशन में क्या-क्या सुविधाएं हैं?
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों के रहने के लिए स्लीपिंग रूम बने हुए हैं। वहां पर दो बाथरूम और छह स्लीपिंग रूम है, जिसका सभी अंतरिक्ष यात्री क्रमबद्ध तरीके से इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, भोजन और पानी का बड़ी सावधानी के साथ इस्तेमाल करना होता है, क्योंकि 421 किमी ऊपर मौजूद स्पेस स्टेशन में इसकी सप्लाई पृथ्वी से की जाती है।9 माह अंतरिक्ष में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स, कितना भुगतान कर सकती है NASA
नासा के रिटायर अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ओवरटाइम वेतन की सुविधा नहीं है। आईएसएस पर 9 माह के विस्तारित प्रवास के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 93,850 डॉलर से 122,004 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये) के बीच आनुपातिक वेतन मिलेगा। आकस्मिक वेतन के रूप में 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) रुपये का भुगतान हो सकता है। ऐसे में अंतरिक्ष यात्रियों को कुल (लगभग 82 लाख रुपये - 1.06 करोड़ रुपये) तक वेतन मिल सकता है।Sunita Williams Return NASA Live: ISS में खुद को कैसे व्यस्त रखती थीं सुनीता विलियम्स?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से लेकर जीरो ग्रैविटी में क्रिसमस डिनर का लुत्फ उठाने तक, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 9 माह का लंबा प्रवास अहम मिशनों और यादगार अनुभवों से भरा रहा है।Sunita Williams Return NASA Live: बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल में गुजारे 9 माह
भारतवंशी सुनीता विलियम्स ने बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल में 9 माह गुजारे हैं और अब उनकी आईएसएस से वापसी हो रही है। 17 घंटे का सफर तय कर स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।Sunita Williams Return NASA Live: सुनीता विलियम्स ने मिशन कंट्रोल का किया था स्वागत
विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए। अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल’ से कहा, ‘‘यह एक शानदार दिन है। अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई।’’Sunita Williams Return NASA Live: स्पेस स्टेशन से सुनीता हुईं रवाना
नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना हुआ।Sunita Williams Return NASA Live: 8 दिन का मिशन और 9 माह का वक्त... सुनीता के संघर्ष की दास्तां
भारतवंशी सुनीता विलियम्स अंतत: 17 घंटे का सफर तय करके धरती पर वापस लौटने वाली हैं। ड्रैगन कैप्सूल पर सवार हो चुकी सुनीता विलियम्स भारतीय समयानुसार 19 मार्च की रात 3:30 बजे समुद्र में उतरेंगी, जहां से उन्हें स्ट्रेचर पर लाया जाएगा। ऐसा किसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से नहीं, बल्कि सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सुनीता विलियम्स 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष मिशन पर गई थीं, लेकिन 9 माह बाद उनकी वापसी हो रही है।Sunita Williams Return NASA Live: स्पेस स्टेशन से कब अलग होगा सुनीता का विमान
भारतवंशी सुनीता विलियम्स का विमान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 10:35 बजे अनडॉकिंग होगा। इसका सीधा प्रसारण आप देख सकेंगे।Sunita Williams Return NASA Streaming Live: हैच क्लोजिंग प्रक्रिया देखें लाइव
Sunita Williams Return NASA Live: ड्रैगन कैप्सूल की हैच क्लोज प्रक्रिया शुरू
ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता विलियम्स की वापसी हो रही है। ऐसे में कैप्सूल की हैच क्लोज प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।Sunita Williams Return NASA Live: लैंडिंग के बाद स्ट्रेचर पर आएंगी सुनीता विलियम्स
ड्रैगन अंतरिक्ष यान की समुद्र में लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्ट्रेचर पर बाहर लाए जाएंगे। ऐसे किसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से नहीं, बल्कि सेफ्टी प्रोटोकॉल के चलते किया जाएगा। स्पेस में लंबा समय गुजारने की वजह से एट्रोनॉट्स सीधे जमीन पर चल नहीं सकते हैं। इसलिए उन्हें स्ट्रेचर पर कैप्सूल से बाहर लाया जाएगा।Sunita Williams Return NASA Live: कहां होगी ड्रैगन अंतरिक्ष यान लैंडिंग?
ड्रैगन अंतरिक्ष यान की लैंडिंग भारतीय समयानुसार, लगभग 3:30 बजे समुद्र में होगी और 5:00 बजे सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।Sunita Williams Return NASA Live: सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश
नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर वापस आएंगी। इस खबर के बाद सुनीता के परिवार और उनके गांव वालों में खुशी का माहौल है। सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिश्ते में सुनीता विलियम्स के बड़े भाई दीपक रावल ने बताया, "सुनीता विलियम्स के वापसी की खबर सुनकर परिवार में सभी खुश हैं। हमें लगता था कि पिछले नौ महीने से वह लड़की परेशान थी, लेकिन वो बहुत हिम्मत वाली है। पूरे परिवार के लोग उसके लिए बहुत चिंतित थे।"
चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा

हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी

पाकिस्तान में न लोग सुरक्षित न मुर्दे सुरक्षित, अस्पताल में घुस कर लोग ले भागे उनका शव, जिन्होंने जाफर एक्सप्रेस का किया था अपहरण

Heathrow Showdown: लंदन के इस व्यस्त एयरपोर्ट में फ्लाइट संचालन बंद; हजारों यात्री परेशान, जानें क्यों हुआ ऐसा?

क्या ताइवान के खिलाफ कोई बड़ा प्लान बना रहा है चीन? फिर नजर आए कई चीनी विमान और नौसेना के जहाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited