थैंक्सगिविंग को लेकर सुनीता विलियम्स उत्साहित, धरती पर भेजा शुभकामनाओं भरा संदेश

Sunita Williams: भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने वुच विल्मोर सहित अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर थैंक्सगिविंग डे मनाया। पिछले पांच माह से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स फंसी हुई हैं, जिनकी फरवरी 2025 तक संभवत: वापसी हो सकती है। बता दें कि अमेरिका सहित अन्य देशों में नवंबर के आखिरी गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है।

Sunita William Space Station

सुनीता विलियम्स (फोटो साभार: NASA)

Sunita Williams: भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वुच विल्मोर सहित अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर थैंक्सगिविंग समारोह को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। अमेरिका सहित अन्य देशों में मनाए जाने वाले थैंक्सगिविंग डे, जिसे नवंबर के आखिरी गुरुवार को मनाया जाता है, बेहद खास दिन है। इस दिन किसी भी उस इंसान व्यक्ति का आभार व्यक्त किया जाता है, जिसने किसी-न-किसी तरह से कभी-न-कभी आपकी मदद की है।

थैंक्सगिविंग डे

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक वीडियो संदेश के जरिए थैंक्सगिविंग डे की शुभकामनाएं दी हैं। सुनीता विलियम्स ने थैंक्सगिविंग सप्ताह की शुरुआत मानव स्वास्थ्य और पृथ्वी पर तथा उसके बाहर उद्योग को बेहतर बनाने के लिए कई उन्नत जीव विज्ञान औप प्रौद्योगिकी अध्ययनों के साथ की।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में बना नया रिकॉर्ड, सुनीता विलियम्स को मिलाकर स्पेस स्टेशन में दर्जनभर अंतरिक्ष यात्री मौजूद; जानें क्या कुछ कर रहे

क्या कुछ बोलीं सुनीता विलियम्स?

उन्होंने कहा कि यहां हमारा दल बस अपने सभी मित्रों और परिजनों को, जो पृथ्वी पर हैं और वो भी जो हमें सपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें थैंक्सगिविंग डे की शुभकामनाएं देना चाहता है। इसके बाद सुनीता विलियम्स के सहकर्मियों डोनाल्ड पेटिट और निक हेग ने खाने के पैकेज को खोला जिसमें ब्रसेल्स स्प्राउट्स, बटरनट स्क्वैश, सेब मसाला, स्मोक्ड टर्की सहित अन्य चीजें मौजूद थीं, जिसे देखकर अंतरिक्ष यात्रियों के चेहरे खिल गए।

यह भी पढ़ें: बेहद कठिन है स्पेस स्टेशन की जिंदगी, 90 मिनट में होता है सूर्यास्त; जानें कैसे दिन काटते हैं अंतरिक्ष यात्री

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स ने 6 जून को 8 दिनों के अंतरिक्ष मिशन के लिए उड़ान भरी, लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होने की वजह से वह स्पेस में ही फंस गईं, जबकि स्टारलाइनर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस आ गया है। सुनीता विलियम्स पिछले पांच माह से आईएसएस में मौजूद हैं, जहां पर वह अभियान 72 दल में शामिल थीं।

ISS पर मनाई दीवाली

सुनीता विलियम्स ने अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर पृथ्वी से लगभग 421 किमी ऊपर आईएसएस पर दिवाली भी मनाई थी। बकौल नासा, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुल 322 दिन बिताए हैं और वह सबसे अधिक स्पेसवॉक करने वाली दूसरी महिला अंतरिक्ष यात्री हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited