Germany Knife Attack: इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी, सोलिंगेन चाकू हमले का संदिग्ध गिरफ्तार, 3 की हुई थी मौत

solingen germany knife attack: जर्मनी के सोलिंगन में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत शुक्रवार शाम को गंभीर है।

solingen germany knife attack: इस्लामिक स्टेट समूह (IS) ने जर्मनी के सोलिंगन में हुए चाकू हमले की शनिवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। आईएस की समाचार वेबसाइट अमाक पर यह दावा किया गया है।समूह ने वेबसाइट पर कहा कि हमलावर ने ईसाइयों को निशाना बनाया और वह 'इस्लामिक स्टेट का सिपाही है', जिसने फलस्तीन और दूसरी जगहों पर मुसलमानों का बदला लेने के लिए यह हमला किया।
डीडब्ल्यू न्यूज ने नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के आंतरिक मंत्री हर्बर्ट रेउल के हवाले से बताया कि पुलिस ने सोलिंगेन में चाकू हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। रेउल ने जर्मन टीवी को बताया कि एक 'असली संदिग्ध' जिसकी पुलिस पूरे दिन तलाश कर रही थी, उसे पकड़ लिया गया है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पहले से गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से किसी एक के बारे में बात कर रहा था या नहीं।
End Of Feed