हरदीप निज्जर की हत्या के संदिग्ध ने किया खुलासा, कहा- 'स्टडी परमिट' का इस्तेमाल कर कनाडा में हुए थे दाखिल

Nijjar murder Case: सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदिग्धों में से एक ने एक सोशल मीडिया वीडियो में कहा है कि उसने स्टडी परमिट पर कनाडा में प्रवेश किया था।

स्टडी परमिट का इस्तेमाल कर कनाडा में दाखिल हुआ था निज्जर की हत्या का आरोपी

Nijjar Murder Case: सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदिग्धों में से एक ने एक सोशल मीडिया वीडियो में कहा है कि उसने स्टडी परमिट पर कनाडा में प्रवेश किया था। संदिग्ध ने कहा कि स्टडी परमिट को प्राप्त करने में उसे कई दिन लगे। जानकारी के अनुसार, आरोपी करण बरार ने 2019 में ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उसने भारतीय राज्य पंजाब के बठिंडा में एथिकवर्क्स इमिग्रेशन सर्विसेज के माध्यम से छात्र वीजा के लिए आवेदन किया था।
ग्लोबल न्यूज के अनुसार, उनके पंजाबी भाषा के बयान के अनुवाद के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिनों बाद अपना अध्ययन वीजा प्राप्त हुआ। प्रचार वीडियो और बरार की एक तस्वीर, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया था कि वह बठिंडा के उत्तर में स्थित शहर कोटकपुरा का है, एथिकवर्क्स के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था। वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि कनाडा स्टडी वीजा के लिए करण बरार को बधाई। ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, कोटकापुरा से एक और खुश ग्राहक। आप्रवासन मंत्री मार्क मिलर ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया है कि संदिग्ध कनाडा कैसे आए, लेकिन ऑनलाइन पोस्ट से संकेत मिलता है कि बरार हत्या से तीन साल पहले एक छात्र परमिट पर आया था।

खालिस्तान समर्थकों ने किया प्रदर्शन

ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बरार के स्वामित्व वाले एक अन्य फेसबुक पेज के अनुसार, 30 अप्रैल, 2020 को कैलगरी के बो वैली कॉलेज में अपनी पढ़ाई शुरू करने के बाद, वह 4 मई, 2020 को एडमोंटन चले गए। हालांकि, इस विषय से संबंधित प्रश्नों पर अभी तक आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
End Of Feed