आसमान में चीन का 'जासूसी' बैलून देख अमेरिकी अधिकारियों की फूली सांसें, पेंटागन ने कहा- मारकर नहीं गिरा सकते

Spy balloon in America : अधिकारियों को कहना है कि बैलून को मारकर गिराने पर जमीन पर लोगों को खतरा हो सकता है। पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि यह एक निगरानी बैलून है, इस बात कि वे पुष्टि नहीं कर सकते।

balloon

बैलून पर पेंटागन की है करीबी नजर।

Spy balloon in America : अमेरिका के ऊपर में एक बैलून नजर आया है। रिपोर्टों में बताया गया है कि मोंट के बिलिंग्स के ऊपर गत एक फरवरी को नजर आया यह एक 'जासूसी' बैलून है। अमेरिकी अधिकारियों को संदेह है कि यह चीन का बैलून है जो बीते कई दिनों से अमेरिका के वायु क्षेत्र में बहुत ऊंचाई पर मंडरा रहा है। हालांकि, पेंटागन के अधिकारी फिलहाल इसे 'जासूसी' बैलून नहीं मान रहे हैं लेकिन आसमान में इस बैलून देखकर उनके हाथ-पांव फूल गए हैं। पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि वे इस बैलून को शूटकर गिरा नहीं सकते।

बैलून को मारकर गिरा नहीं सकते-पेंटागनअधिकारियों को कहना है कि बैलून को मारकर गिराने पर जमीन पर लोगों को खतरा हो सकता है। पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि यह एक निगरानी बैलून है, इस बात कि वे पुष्टि नहीं कर सकते। समझा जाता है कि इस बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ सकती है। रिपोर्टों में रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पेंटागन इस बात को लेकर बहुत ही आश्वस्त है कि चीन का यह बैलून जानकारियां जुटाने के लिए 'संवेदनशील ठिकानों' के ऊपर उड़ रहा था।

संवेदनशील ठिकाने के ऊपर देखा गया बैलूनसमाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस संदिग्ध बैलून को मोंटाना के ऊपर उड़ते पकड़ा गया। मोंटाना, परमाणु मिसाइल लॉन्च करने वाले देश के तीन ठिकानों में से एक है। पेंटागन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस तरह के बैलून बीते समय में भी नजर आए हैं और संवेदनशील जानकारियां जुटाने से रोकने के लिए अमेरिका ने कदम उठाए हैं। बता दें कि 'जासूसी' बैलून देखे जाने की यह घटना ऐसे समय हुई है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन बीजिंग की यात्रा पर जाने वाले हैं। हालांकि, ब्लिंकेन की बीजिंग यात्रा की अभी औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। समझा जाता है कि वह सप्ताह के अंत में चीन रवाना होंगे।

काफी बड़ा है बैलून का आकारअमेरिकी फाइटर जेट्स इस संदिग्ध बैलून को मारकर गिरा सकते हैं लेकिन पेंटागन के अधिकारियों का मानना है कि बैलून के बड़े आकार को देखते हुए इसे मारकर गिराना ठीक नहीं होगा क्योंकि बैलून का मलबा काफी इलाके में फैलेगा और यह मोंटाना के लोगों के लिए खतरा बन सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited