यूक्रेन शांति वार्ता के लिए स्विट्जरलैंड में जुटे विश्व के दिग्गज नेता, जेलेंस्की ने चीन पर लगाए गंभीर आरोप; भारत ने भेजा प्रतिनिधिमंडल

Switzerland Peace Summit: स्विट्जरलैंड में दो दिवसीय शांति सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा यूक्रेन कभी भी युद्ध नहीं चाहता था। यह पूरी तरह से रूस का भड़कावे वाला आक्रमण है। जेलेंस्की ने चीन पर शांति सम्मेलन के महत्व को कम करने की कोशिश का आरोप भी लगाया।

स्विट्ज़रलैंड शांति शिखर सम्मेलन मेंं जेलेंस्की ने चीन पर लगाए गंभीर आरोप

Switzerland Peace Summit: दुनियाभर के दिग्गज नेता स्विट्जरलैंड में यूक्रेन शांति वार्ता के पहुंचे हुए हैं। 28 महीनों से जारी यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई स्थितियों पर विचार करने के लिए स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टाक में दो दिवसीय शांति सम्मेलन शनिवार से शुरू हो गया था। इस सम्मेलन में रूस को आमंत्रित नहीं किया गया है जबकि आयोजन पर सवाल उठाते हुए चीन उसमें शामिल नहीं हुआ है। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका ने प्रतिनिधिमंडल भेजा हैं। तुर्किये और सऊदी अरब ने सम्मेलन में अपने विदेश मंत्री भेजे हैं। सम्मेलन में 90 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष, प्रतिनिधि और संगठन भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डालर और मानवीय जरूरतों के लिए 37.9 करोड़ डालर की मदद का एलान किया।

Switzerland Peace Summit

यूक्रेन कभी भी युद्ध नहीं चाहता था-जेलेंस्की

सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कभी भी युद्ध नहीं चाहता था। यह पूरी तरह से रूस का भड़कावे वाला आक्रमण है। जेलेंस्की ने चीन पर शांति सम्मेलन के महत्व को कम करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि चीन यह कोशिश रूस के साथ मिलकर कर रहा है। लेकिन चीन ने इस आरोप को गलत बताया है।

Switzerland Peace Summit

इस बीच, स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड ने कहा कि यूक्रेन युद्ध कल्पना से परे मुश्किलें लेकर आया है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन भी है। जबकि जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज ने कहा कि यह सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इसमें शांति और सुरक्षा से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, कनाडा और जापान के नेता भी भाग ले रहे हैं।
End Of Feed