सीरिया में तख्तापलट की कोशिश, विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के बाहर डाला डेरा, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति अल असद!

Syria Civil War: खबर है कि विद्रोही लड़ाकों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क की भी घेराबंदी शुरू कर दी है और इसके उपनगरों तक पहुंच गए हैं। ऐसा पहली बार है जब विद्रोही 2018 के बाद से सीरियाई राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंचे हैं।

syria attack

सीरिया में विद्रोहियों का गुट

Syria Civil War: सीरिया में अल असद सरकार के खिलाफ विद्रोहियों का आतंक खतरनाक दौर में पहुंच चुका है। विद्रोही लड़ाकों ने यहां के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है और अब वे सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके अलाखा खबर है कि विद्रोही लड़ाकों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क की भी घेराबंदी शुरू कर दी है और इसके उपनगरों तक पहुंच गए हैं। जानकारों का कहना है कि विद्रोही लड़ाके अल असद सरकार के तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच अफवाह है कि देश के कई शहरों पर नियंत्रण कमजोर पड़ने के बाद राष्ट्रपति बसर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं। हालांकि, सरकारी मीडिया ने इसका खंडन किया है और कहा है कि राष्ट्रपति अल असद राजधानी दमिश्क में ही हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बता दें, ऐसा पहली बार है जब विद्रोही 2018 के बाद से सीरियाई राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंचे हैं।

दक्षिणी इलाकों से वापस हुई सीरियाई सेना

विद्रोहियों की ओर से हमला शनिवार को सीरियाई सेना द्वारा दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर हिस्सों से वापस चले जाने के बाद हुआ है, जिसके कारण दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिकांश क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए हैं। ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि विद्रोही अब दमिश्क के उपनगरों मादामिया, जरामाना और दरया में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को विपक्षी लड़ाके भी पूर्वी सीरिया से दमिश्क के उपनगर हरास्ता की ओर बढ़ रहे थे।

होम्स की रक्षा के लिए भेजे गए सैनिक

सीरियाई सेना शनिवार को दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर भाग से हट गई, जिससे दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए। सेना और विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी। दारारा और स्वेदा प्रांतों से सैनिकों की वापसी ऐसे समय में हुई है जब सीरिया की सेना ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं, क्योंकि विद्रोही इसके बाहरी इलाकों में पहुंच गए हैं। बता दें, विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था। सेना ने कहा था कि वह शहर के अंदर लड़ाई से बचने और नागरिकों की जान बचाने के लिए वहां से हट गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited