Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के बीच राष्ट्रपति असद ने छोड़ा देश, विशेष विमान से अज्ञात लोकेशन पर रवाना

Syria Civil War: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि सीरिया के राष्ट्रपति असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, इससे पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने की खबरों का खंडन भी किया था।

Syrian President Bashar al-Assad

सीरिया के राष्ट्रपति अल असद ने छोड़ा देश।

Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के लिए चल रही जंग खूनी हो चुकी है। राष्ट्रपति अल असद सरकार के विरोध में विद्रोही लड़ाकों ने एक-एक कर कई बड़े शहरों पर कब्जा जमा लिया है। अब ये विद्रोही राजधानी दमिश्क में भी घुस चुके है। कहा जा रहा है कि दमिश्क के उपनगरों में विद्रोही लड़ाकों ने घुसपैठ शुरू कर दी है। इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि राष्ट्रपति असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, इससे पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने की खबरों का खंडन भी किया था। इसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति असद दमिश्क में ही हैं और अपने कर्तव्व्यों का निवर्हन कर रहे हैं। हालांकि, अब एक बार फिर उनके देश छोड़कर भागने की खबरें सामने आई हैं।

दमिश्क एयरपोर्ट पर अराजकता का माहौल

सीरिया में छिड़ी खूनी जंग के बीच हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश के फिराक में हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जिससे यहां अराजकता का माहौल बन गया है। वहीं, खबर आ रही है कि दमिश्क में एक तरफ विद्रोहियों ने एंट्री कर ली है, तो दूसरी तरफ यहां सीरियाई सेना की तैनाती के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

होम्स शहर पर भी विद्रोहियों ने किया कब्जा

सीरिया में सरकारी बल होम्स शहर से पीछे हट गए हैं। ऐसे में विद्रोहियों ने इस शहर पर भी कब्जे का दावा किया है। सुरक्षा बलों का होम्स से पीछे हटना असद के लिए संभवत: एक बड़ा झटका है। यह शहर, राजधानी दमिश्क और सीरिया के तटीय प्रांतों लताकिया और टारटस के बीच स्थित है। ये प्रांत सीरियाई नेता के समर्थकों का आधार हैं और यहां रूसी रणनीतिक नौसैनिक अड्डा है। सरकार समर्थक ‘शम एफएम’ समाचार संस्थान ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि सरकारी बलों ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited