Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के बीच राष्ट्रपति असद ने छोड़ा देश, विशेष विमान से अज्ञात लोकेशन पर रवाना

Syria Civil War: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि सीरिया के राष्ट्रपति असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, इससे पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने की खबरों का खंडन भी किया था।

सीरिया के राष्ट्रपति अल असद ने छोड़ा देश।

Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के लिए चल रही जंग खूनी हो चुकी है। राष्ट्रपति अल असद सरकार के विरोध में विद्रोही लड़ाकों ने एक-एक कर कई बड़े शहरों पर कब्जा जमा लिया है। अब ये विद्रोही राजधानी दमिश्क में भी घुस चुके है। कहा जा रहा है कि दमिश्क के उपनगरों में विद्रोही लड़ाकों ने घुसपैठ शुरू कर दी है। इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि राष्ट्रपति असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, इससे पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने की खबरों का खंडन भी किया था। इसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति असद दमिश्क में ही हैं और अपने कर्तव्व्यों का निवर्हन कर रहे हैं। हालांकि, अब एक बार फिर उनके देश छोड़कर भागने की खबरें सामने आई हैं।

दमिश्क एयरपोर्ट पर अराजकता का माहौल

सीरिया में छिड़ी खूनी जंग के बीच हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश के फिराक में हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जिससे यहां अराजकता का माहौल बन गया है। वहीं, खबर आ रही है कि दमिश्क में एक तरफ विद्रोहियों ने एंट्री कर ली है, तो दूसरी तरफ यहां सीरियाई सेना की तैनाती के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

End Of Feed